लुधियाना के बहादुर के रोड पर बीती रात एक प्रिंटिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की वजह से करोड़ों रुपए की मशीनें और तैयार कपड़ा जलकर राख हो गया। फैक्ट्री से धुआं और जलने की तेज बदबू आने पर वर्करों और आस-पास के लोगों ने फैक्ट्री मालिक को इसकी जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने शुरुआत में आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग तेजी से फैलने लगी तो दमकल विभाग को बुलाया गया। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री पूरी तरह से तबाह हो गई। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने 7 फायर टेंडर्स की मदद से आग पर काबू पाया। नाइट शिफ्ट में काम कर रहे थे वर्कर, भाग कर बचाई जान जानकारी देते हुए फैक्ट्री मालिक नीतिश ने कहा कि रोजाना की तरह रात को फैक्ट्री से वह घर गए थे। लेकिन रात को वर्कर नाइट शिफ्ट में काम कर रहे थे। घर पहुंचते ही कुछ देर बाद फैक्ट्री वर्करों का फोन आया जिन्होंने बताया कि कुछ जलने की बदबू आ रही है और कुछ धुआं निकल रहा है। वर्करों ने फैक्ट्री से बाहर निकल कर जान बचाई। देखते ही देखते आग फैक्ट्री की दो मंजिलों में फैल गई। फायर अधिकारी राजिंदर ने कहा कि 9.56 रात को आग लगने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंच आग पर कंट्रोल कर लिया है। करीब 7 से 8 गाड़ियां आग बुझाने में लग गई। जानी नुकसान किसी का नहीं हुआ लेकिन माल और मशीनरी राख हो गई।