भोजपुर में निर्माणाधीन दीवार से नीचे गिरने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संदेश गांव निवासी मो. अलाउद्दीन अंसारी(60) के तौर पर हुई है। घटना टाउन थाना क्षेत्र के नजीरगंज मोहल्ले की है। रिश्तेदार मो. अख्तर आलम ने बताया कि अलाउद्दीन अंसारी कुछ दिन पहले नजीरगंज मोहल्ले में जमीन खरीदा था। उसी जमीन पर मकान बनवा रहे थे। निर्माणधीन दीवार पर पानी डाल रहे थे। इस दौरान असंतुलित होकर दीवार से नीचे गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद परिवार के सदस्य सदर अस्पातल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सिर में चोट लगने से जान चली गई। घर में मचा कोहराम मृतक के परिवार में तीन पुत्री संजीदा, सलमा, रुखसाना, तीन पुत्र कफिरुद्दीन, गयासुद्दीन और परवेज है। छोटा बेटा परवेज रेलवे में नौकरी करता है। मंझला बेटा गयासुद्दीन ओमान में रहकर काम करता है। 20 साल पहले पत्नी की मौत हो गई थी। मौत के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।