लखनऊ में पत्नी का सिर ईंट से कूचकर हत्या:4 साल की बेटी बाहर खेल रही थी, अंदर आई तो मां को तड़पते देखा

लखनऊ में पति ने पत्नी का सिर ईंट से कूचकर हत्या कर दी। दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। विवाद बढ़ा तो पति ने उसे ईंटों से मारना शुरू कर दिया। इस दौरान उनकी 4 साल की बेटी बाहर खेल रही थी। जब वह अंदर आई तो उसने मां को तड़पते देखा। बेटी को देख पिता घर से भाग गया। बच्ची का शोर सुनकर आसपास के लोग आए। वे महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मामला माल थाना क्षेत्र के पकरा गांव का है। मृतका की पहचान सीमा (25) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि पति रवि शराब का आदी है। रवि बाहर रहता है और सीमा परिवार सहित पकरा गांव में रह रही थी। ये लोग उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र तलवा पिचवारा के रहने वाले हैं। चंडीगढ़ से 24 जुलाई को ही गांव आया जानकारी के अनुसार, आरोपी रवि अपने सास-ससुर के साथ चंडीगढ़ में मजदूरी करता था और 24 जुलाई को ही गांव आया था। ग्रामीणों का कहना है कि वह लंबे समय से शराब पीता था और आए दिन विवाद करता था। वह अपने बीमार बहनोई को देखने गांव आया था और कुछ दिनों से यहीं रुका हुआ था। हत्या के समय घर में बज रहा था गाना पड़ोसियों ने बताया- घटना के समय घर में तेज आवाज में गाना बज रहा था। इसीलिए अंदर क्या हो रहा है किसी को कुछ नहीं सुनाई दिया। सीमा की चार साल की बेटी पलक जब खेलते-खेलते अंदर पहुंची तो उसने अपनी मां को तड़पते देखा। यह देख वह जोर-जोर से रोने लगी। पलक की आवाज सुनकर लोग घर की ओर दौड़े। अंदर के हालात देखकर लोग सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना माल प्रभारी नवाब अहमद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मकान को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच में यह मामला शराब के नशे में की गई हत्या का लग रहा है। उन्होंने बताया, “आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *