पंजाब B.Ed. कॉलेजों में 60% सीटें भरीं:3 अगस्त को एंट्रेंस टेस्ट, 30 जुलाई तक भरे इंस्पेक्शन फॉर्म, काउंसलिंग डेट भी तय

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड और पंजाब के बी.एड. कॉलेजों में इस बार 2 साल के बी.एड. प्रोग्राम को लेकर फिर अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। कुल 22,500 सीटों में से अब तक करीब 60% सीटें भर चुकी हैं, जबकि आवेदन अब भी सीटों से करीब 4,500 कम हैं। हालांकि कॉलेज प्रबंधन इस रिस्पांस को बीते वर्षों की तुलना में बेहतर मान रहा है। सत्र 2023-24 में भी बी.एड. कॉलेजों की लगभग 65-70% सीटें भर गई थीं, जबकि उससे एक साल पहले तक यह आंकड़ा केवल 40% के आसपास ही सिमटा हुआ था। चंडीगढ़ में बी.एड. को लेकर पहले से ही सकारात्मक माहौल बना हुआ है, और यहां के कॉलेजों को सीटें भरने में खास परेशानी नहीं आ रही। पंजाब यूनिवर्सिटी से पंजाब के लगभग 60 बी.एड. कॉलेज एफिलिएटेड हैं, जबकि चंडीगढ़ के कॉलेज अलग से एफिलिएटेड होते हैं। भारतीय बी.एड. स्टूडेंट्स की डिमांड कॉलेज प्रिंसिपलों के मुताबिक ग्रैजुएशन के बाद छात्र अगर कोई प्रोफेशनल कोर्स जैसे बी.एड. करते हैं, तो उन्हें विदेशों में भी जॉब के अच्छे मौके मिल जाते हैं। डिग्री के बाद सीधे विदेश में जाकर डिप्लोमा करने से बेहतर है कि भारत में बी.एड. करें और सीधे जॉब अपॉरच्युनिटी के लिए आगे बढ़ें। इसी सोच के कारण इस बार भी बी.एड. को लेकर छात्रों में रुचि देखी जा रही है। पिछले 5-6 वर्षों से पंजाब सरकार की नोटिफिकेशन के तहत बी.एड. की सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग हो रही है, जो रोटेशन के आधार पर तीन यूनिवर्सिटी- पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के जरिए करवाई जाती है। इस बार यह जिम्मेदारी पंजाब यूनिवर्सिटी को सौंपी गई है। 3 अगस्त बी.एड. एंट्रेंस टेस्ट पंजाब के बी.एड. कॉलेजों में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट आगामी 3 अगस्त को लिया जाएगा, जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड चंडीगढ़ के कॉलेजों के लिए एंट्रेंस टेस्ट पहले ही 1 जुलाई को हो चुका है। कॉलेजों की इंस्पेक्शन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन परफॉर्मा भरने की अंतिम तिथि 30 जुलाई रखी गई है। इस बार कॉलेज प्रबंधन ऑनलाइन इंस्पेक्शन को ज्यादा बेहतर मान रहे हैं क्योंकि ऑफलाइन प्रक्रिया में निरीक्षण टीमों को कई जवाब देने पड़ते थे। ऑनलाइन प्रक्रिया में कॉलेज केवल परफॉर्मा भरकर प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *