हरियाणा के रोहतक शहर में रविवार दोपहर को एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर दो युवक एक शव फेंककर भाग गए। ये युवक थार गाड़ी में सवार होकर आए थे। बड़ी बात यह है कि इस अस्पताल से कुछ ही मीटर पर जिला पुलिस लाइन है। अस्पताल के बाहर मौजूद रहे सिक्योरिटी स्टाफ का कहना है कि थार में आए युवक जल्दी में आए। अस्पताल के बाहर मौजूद स्ट्रेचर पर युवक को रखा और वे केवल इतना कहकर भाग गए कि वह जींद बाइपास पर पैसे और कागजात भूल गए हैं। अभी लेकर आते हैं। बाद में डॉक्टर ने आकर चेक किया तो स्ट्रेचर पर पड़ा युवक मर चुका था। उसके चेहरे समेत पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। हालांकि, शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। थार में युवक को लेकर पहुंचे थे आरोपी
अस्पताल के बाहर मौजूद सिक्योरिटी स्टाफ ने बताया है कि रविवार दोपहर करीब 1 बजे अस्पताल के सामने एक थार गाड़ी आकर रुकी। उसमें से दो युवक उतरे। उन्होंने आननफानन बैक सीट से एक युवक को निकाल जो बुरी तरह घायल लग रहा था। सिक्योरिटी स्टाफ ने कहा कि गाड़ी से उतरे युवकों ने घायल युवक को अस्पताल के बाहर मौजूद स्ट्रेचर पर लिटाया। इसके बाद वे दोनों स्ट्रेचर को अस्पताल की ओर लेकर चले। इतने में वे रुके और बोले कि वह अपना पैसा और कागज भूल आए हैं। अभी लेकर आते हैं। इतना कहकर वे गाड़ी में बैठे और चले गए। डॉक्टर ने जांचा तो स्ट्रेचर पर लाश पड़ी थी
सिक्योरिटी स्टाफ ने मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। इसके बाद एक डॉक्टर ने बाहर आकर देखा और स्ट्रेचर पर लेटे युवक की जांच की। तब पता चला कि युवक मर चुका है। स्ट्रेचर पर लाश पड़ी है। इसके बाद इसकी जानकारी डायल 112 पर पुलिस को दी गई। सूचना पाकर आर्य नगर थाने के ASI प्रदीप कुमार और सीआईए टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने लाश की जांच कर सबूत इकट्ठा किए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस कुछ भी कहने से बच रही
हालांकि, इस पूरे मामले पर पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। मौके पर जांच के लिए पहुंचे आर्य नगर थाने के ASI प्रदीप कुमार ने कुछ भी बोलने से इनकार किया। वहीं, सूचना मिलने पर जायजा लेने पहुंचे DSP हेडक्वार्टर रवि खुंडिया भी बिना कुछ कहे मौके से निकल गए। वहीं, पुलिस सूत्र बताते हैं कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के शरीर पर चोट के काफी निशान हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों को पहचानने के लिए आसपास लगे CCTV खंगाल रही है। साथ ही शव को मॉर्च्युरी भेजा गया है।