हरियाणा के पानीपत में पत्नी की डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत होने से मानसिक रुप से परेशान एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला सनौली खुर्द गांव का है। गांव निवासी 21 वर्षीय राजन पुत्र सुंदर की 9 माह पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी करीब 8 माह की गर्भवती थी। तीन दिन पहले डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गईं थी। जिसकी वजह से राजन मानसिकता रूप से परेशान चल रहा था। रिश्तेदारों के समझाने पर भी नहीं माना परिजनों व रिश्तेदारों के बार- बार समझाने पर भी नहीं समझ रहा था। शनिवार की देर रात राजन ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने सुबह उसे फांसी पर लटका देखा और चिल्लाए। शोर शराबा सुनकर आस- पड़ोस लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी सनौली थाना को दी। पुलिस ने शव को उतारकर सिविल अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने राजन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।