जींद में पुलिस मुठभेड़, बदमाश घायल:घुटने में लगी गोली, भाजपा नेता के बेटे का किया था मर्डर

जींद में भाजपा नेता के बेटे की हत्या के आरोपी और सीआईए पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस इस दौरान बदमाश के घुटने में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ शाम करीब 6 बजे हुई है। आरोपी की पहचान करनाल जिले के असंध क्षेत्र के जयसिंहपुरा निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। मुठभेड़ में सीआईए पुलिस टीम भी बाल-बाल बच गई। जींद सीआईए स्टाफ पुलिस इंचार्ज अनूप को सूचना मिली थी कि सफीदों के निजी अस्पताल संचालक डा. विकास शर्मा की हत्या के मामले में आरोपी प्रदीप नरवाना इलाके में देखा गया है। जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ ने आरोपी को ट्रैक करना शुरू कर दिया। नरवाना रेलवे पुल के नजदीक सीआईए पुलिस ने आरोपी को घेर लिया। पुलिस से घिरता देख आरोपी प्रदीप ने पुलिस की तरफ फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इसमें एक गोली आरोपी की टांग में जा लगी। इसके बाद उसे काबू कर लिया और उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्टल बरामद कर ली। आरोपी को इलाज के लिए नरवाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया। पूछताछ में उसकी पहचान असंध क्षेत्र के गांव जयसिंहपुरा निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। 24 जुलाई को हुई थी भाजपा नेता के बेटे की हत्या 24 जुलाई रात को सफीदों के निजी अस्पताल संचालक डा. विकास की फॉर्च्यूनर सवार लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी। जबकि हमले में निजी अस्पताल संचालक डा. अनिल तथा उसका साढू यशपाल भी घायल हो गए थे। हालांकि पुलिस ने डा. अनिल उसके साढू यशपाल को नामजद कर आठ अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया हुआ है। पुलिस ने विकास की गाड़ी के पीछे लगी गाड़ी की पहचान की तो जयसिंहपुरा निवासी प्रदीप की मिली। तभी से प्रदीप की ट्रैकिंग पुलिस कर रही थी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस पर दबाव बना हुआ था। रविवार शाम को हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस घायल आरोपित से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *