तेजस्वी बोले- बिहार में अपराधी विजय और सम्राट हो चुके:चिराग से पूछा- आपको हनुमान बनने की क्या जरूरत, CM बनना चाहते तो जिगर दिखाएं

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा, ‘बिहार में अपराध विजय और सम्राट बन चुके हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर भी सवाल उठाए और पूछा, ‘केंद्रीय मंत्री जैसे प्रभावशाली व्यक्ति खुद को इतना ‘कमजोर’ क्यों समझते हैं।’ दरअसल, चिराग ने शनिवार को बिहार सरकार पर सवाल उठाए। बढ़ते क्राइम पर कहा, ‘मुझे अफसोस है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां पर अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है। इस पर नियंत्रण पाना बहुत जरूरी है।’ चिराग के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। एक इंटरव्यू में तेजस्वी ने कहा, ‘सिर्फ बोलने या ऐसे बयान देने से कुछ नहीं होगा। मुझे समझ नहीं आता उनके हनुमान बने रहने की क्या मजबूरी है।’ ‘जिनके पिता की तस्वीरों को तोड़ा गया। जिनसे उनका घर छीना गया। जिनकी पार्टी में फूट डलवाया गया। पार्टी का सिंबल ‘बंगला’ छीन लिया गया। फिर भी अगर वो हनुमान हैं, तो आखिर ऐसी क्या मजबूरी है।’ मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं चिराग सरकार पर सवाल उठाने के कारण को लेकर तेजस्वी ने कहा, ‘नीतीश कुमार से सब ठीक नहीं चल रहा होगा, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद बनना है, लेकिन जिगर नहीं है। अगर सीएम बनना चाहते हैं तो इधर-उधर की बात क्यों कर रहे हैं।’ ‘ऐसे बयान से खुद को कमजोर साबित कर रहे हैं। आप गठबंधन में भी लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते।’ अब जानिए चिराग पासवान ने क्या कहा था बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर शनिवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा, ‘एक के बाद एक जिस तरह से बिहार में आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला सी बन गई है। पुलिस और प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुका है।’ ‘हत्या, लूट, अपहरण और रेप। ऐसा लग रहा है मानो प्रशासन पूरी तरह से फेल है। ऐसा ही रहा तो आने वाली स्थिति बहुत खराब हो जाएगी। ‘मैं भी मानता हूं चुनाव की वजह से इन घटनाओं को किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन की गलती है, उन्हें ऐसे लोगों को रोकना चाहिए। प्रशासन पूरी तरह से निकम्मा हो गया है। बिहार और बिहारियों को सुरक्षा देना इनके बस में नहीं है।’ चिराग ने दिए सभी सीटों पर लड़ने के संकेत केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को गयाजी में सभा को संबोधित करके हुए कहा, ‘चिराग लाख बिहार में बेहतर शिक्षा, विकास, कारखाने, कानून को मजबूर करने की बात कर ले। हकीकत है चिराग पासवान अकेला कुछ नहीं कर सकता है।’ ‘आप सभी को चिराग बनना होगा। हम सब को एक-एक जिले में जाकर, एक-एक घर में जाकर एक-एक व्यक्ति से मिलकर बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के बारे में बताना होगा। आप मेरा साथ दीजिए बदले में मैं आपको विकसित बिहार बनाकर दूंगा।’ ‘ऐसा बिहार बनाकर दूंगा जहां बिहारी रोजगार के लिए बाहर नहीं जाएगा। बाहर के लोग बिहार आएंगे।’ मांझी बोले- खुशी है ऐसी सरकार के साथ जो अपराधियों के खिलाफ चिराग के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने X पर लिखा- ‘मुझे खुशी है कि मैं बिहार में एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जो अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती।’ ‘जो हर आपराधिक घटनाओं का ना केवल खुलासा करती है बल्कि वारदातों में शामिल अपराधियों को सलाखों के भीतर भेजती है। हमें गर्व है कि बिहार में NDA नेतृत्व में सुशासन की सरकार है।’ जीतन राम मांझी बोले- चिराग को अनुभव की कमी है मांझी ने इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा- ‘चिराग का राजनीतिक जीवन बहुत छोटा है। उनके पिता जी का पॉलिटिकल जीवन लंबा था। उन्होंने पहले का बिहार नहीं देखा है। इसलिए वो तुलना नहीं कर सकते कि पहले क्या था और अब क्या है।’ ‘जो पैदा होता है उसे थोड़ी देर में लगता है समुद्र आ गया। बिहार की लॉ-एंड-ऑर्डर की स्थिति 2005 जैसी नहीं है। उस वक्त हाईकोर्ट ने कह दिया था बिहार में जंगलराज है। आज हाईकोर्ट कुछ नहीं कहता।’ ‘चिराग पासवान को अनुभव की कमी है। पहले क्राइम होता था तो क्रिमिनल CM हाउस जाते थे। वहां विक्टिम को बुलाकर समझौता कराया जाता था। आज ये सब बातें कहां हैं। चिराग को ये सब जानना चाहिए। आज ये सब स्थितियां नहीं हैं। चिराग को मालूम नहीं है, इसलिए वो ऐसा बोल रहे हैं।’ 12 जुलाई को जीतन राम मांझी ने चिराग को गठबंधन धर्म की याद दिलाई थी ——————————– ये खबरें भी पढ़िए… ——————————– बिहार की पॉलिटिकल हैपनिंग से जुड़े सारे अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *