कुत्ते का भी बन जा रहा आवास प्रमाण पत्र-तेजस्वी यादव:अररिया में NDA सरकार पर बोले-एक इंजन भ्रष्टाचार में तो दूसरा अपराध में लगा

अररिया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने “कुत्ता बाबू” वाले निवास प्रमाण पत्र का मुद्दा उठाते हुए NDA सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं हो रहा है। इसलिए “कुत्ता बाबू” ने भी जरूर घूस दिया होगा, तभी उसका निवास प्रमाण पत्र बन पाया। तेजस्वी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को फर्जी बताते हुए सवाल उठाया कि उम्र का फर्जीवाड़ा कर सम्राट चौधरी बिना मैट्रिक किए ही पीएचडी कैसे कर लिए? उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि वे अचेतावस्था में हैं। पूरे बिहार में एक हफ्ते के अंदर 100 से भी ज्यादा हुई हत्याएं नेता प्रतिपक्ष ने बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े अपराधी विजय और सम्राट बन चुके हैं। लॉ एंड ऑर्डर अब क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है। एंबुलेंस में रेप हो रहा है। अस्पतालों और दुकानों में घुसकर गोलियां मारी जा रही हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एक हफ्ते के अंदर पूरे बिहार में लगभग 100 से भी ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने बिहार का सत्यानाश कर दिया है। एक इंजन अपराध में लगा है और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में। यह बयान तेजस्वी यादव ने किशनगंज जाने से पूर्व अररिया में दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *