वैशाली में श्रावण मास की तीसरी सोमवारी के अवसर पर सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में अमरनाथ बर्फानी के रूप में विशेष दर्शन हुए। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा और दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर में श्रद्धालुओं को बर्फ से बने कृत्रिम शिवलिंग के दर्शन का अवसर मिला। भक्तों को ऐसा अनुभव हुआ जैसे वे साक्षात अमरनाथ के दर्शन कर रहे हों। इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर को रजनीगंधा और गुलाब के फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरा परिसर मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। सोमवार की शाम मंदिर के अर्चक सुशील चंद्र शास्त्री बाबा के नेतृत्व में महाआरती का आयोजन किया गया। इस आरती में मंदिर के अन्य पुजारी और यजमान भी शामिल हुए। श्रावण मास में सोमवार को विशेष महत्व होता है और इस तीसरी सोमवारी पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर में विशेष आयोजन किया गया। मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए थे। बाबा हरिहरनाथ को बर्फानी के रूप में किया गया श्रृंगार बाबा हरिहरनाथ मंदिर के पुजारी सुशील चंद्र शास्त्री ने बताया कि श्रावण मास की तीसरी सोमवारी के मौके पर आज बाबा हरिहरनाथ जी का भव्य श्रृंगार किया गया है। जिसमें बाबा हरिहरनाथ को केदारनाथ के बाबा बर्फानी का रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाबा भोलेनाथ को नीलकंठ कहा जाता है। उनके कंठ में विष भरा हुआ था, इस विष को शांत करने के लिए आज बर्फ से सिंगार किया गया है। उन्होंने बताया कि सांप अधिक गर्म बर्दाश्त से नहीं करते हैं, ठंड में ही रहना पसंद करते हैं। इसी को लेकर आज बाबा हरिहरनाथ को बर्फानी के रूप में श्रृंगार की गई है। और प्रत्येक सोमवारी को बेहतर तरीके से हरिहर बाबा की गर्भगृह को सजावट की जाती रही है।