पंजाब के 4 जिलों का यलो, 7 मई फ्लैश अलर्ट:राज्यभर में बादल बरसने का अनुमान; बारिश के बाद तापमान 1.7 डिग्री गिरा

पंजाब में आज मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ ये यलो अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट हिमाचल से सटे 4 जिलों तक ही सीमित है। लेकिन, आज राज्यभर में बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, बीते दिन पंजाब के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली, जिसके बाद तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग ने 7 जिलों में 9 बजे तक फ्लैश अलर्ट जारी किया है। रूपनगर, लुधियाना, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर, गुरदासपुर, पठानकोट में मध्यम बारिश के साथ आसमानी बिजली और तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पंजाब के औसतन अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जिससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है। लेकिन तापमान अभी भी सामान्य के करीब बना हुआ है। राज्य का सर्वाधिक तापमान बठिंडा में 38 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा आज लुधियाना में 3 मिमी, पठानकोट में 10, होशियारपुर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। लेकिन रोपड़ में 92 मिमी और मोहाली में 55.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहा। 4 दिन शांत रहेगा मौसम, अलर्ट नहीं पंजाब में आज पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पूर्ण राज्य में मौसम सामान्य रहेगा। आज के बाद अगले 4 दिन मानसून फिर से सुस्त हो रहा है। चार दिन राज्य में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन, 3 अगस्त से मानसून का नया दौर शुरू हो रहा है। राज्य में दोबारा से अच्छी बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जुलाई महीने में मानसून में गिरावट देखने को मिली है। जुलाई में 19 फीसदी कम बरसे बादल जुलाई महीना पंजाब के लिए अच्छा नहीं रहा। जहां देश भर में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है, वहीं पंजाब में 1 से 28 जुलाई के बीच सामान्य से 19 फीसदी कम बारिश देखने को मिली है। अनुमान है कि अगस्त महीना पंजाब के लिए अच्छा जाएगा। 1 जुलाई से 28 तक राज्य में 117.7 फीसदी बादल बरसे हैं, जबकि इन दिनों में 144.9 मिमी बारिश सामान्यता देखने को मिलती है। पंजाब के प्रमुख शहरों में आज मौसम अमृतसर- आज हल्के बादल छाने व बारिश का अनुमान है। तापमान 28 से 33 फीसदी के बीच रह सकता है। जालंधर- आज हल्के बादल छाने व बारिश का अनुमान है। तापमान 28 से 32 फीसदी के बीच रह सकता है। लुधियाना- आज हल्के बादल छाने व बारिश का अनुमान है। तापमान 27 से 31 फीसदी के बीच रह सकता है। पटियाला- आज हल्के बादल छाने व बारिश का अनुमान है। तापमान 26 से 30 फीसदी के बीच रह सकता है। ​​​​​​​ मोहाली- आज हल्के बादल छाने व बारिश का अनुमान है। तापमान 26 से 29 फीसदी के बीच रह सकता है। ​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *