कैथल के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश मं खाद की किल्लत का हवाला देकर सरकार पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने कहा कि जब प्रदेश में खाद की खपत बढ़ गई है तो नायब सरकार किसान को खाद क्यों नहीं दे रही? इस संबंध में उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर सरकार से जवाब मांगा है। कहा- किसान झेल रहा परेशानी सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर लगाम लगाकर, खाद का इंतजाम करने में नायब सैनी सरकार नाकाम रही है। चौतरफा परेशानी झेलते किसानों पर ही सारा दोष डालने और पोर्टल व रजिस्ट्रेशन के जाल में उलझाने का खेल खेलना शुरू कर दिया है। खाद के लिए भटक रहे किसान भाजपा सरकार ने ये हथकंडा बना लिया है कि जब भी अपनी जिम्मेदारी निभाने और व्यवस्था देने में फेल हो जाओ तो हरियाणा के लोगों को पोर्टल और रजिस्ट्रेशन के झमेले में उलझा दो। खेत छोड़कर भूखे प्यासे खाद के लिए भटकते किसानों का सारा दिन खाद के इंतजार में लाइनों में लगे हुए निकल रहा है। अब किसानों को सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की लाइन में लगा दिया। सुरजेवाला ने कहा कि जो खाद सरकारी बिक्री केंद्रों पर नहीं मिल रहा है, वहीं प्राइवेट दुकानों पर मनमाने दामों और मनमानी शर्तों पर किसानों को कैसे बेचा जा रहा है। ऐसे में सीएम को किसानों को सताने और खेत खलिहानों को खाद के लिए तरसाने की तरकीबें लगाने की बजाय जल्द से जल्द खेतों तक खाद पहुंचाने पर ध्यान देना चाहिए।