हरियाणा के फरीदाबाद में भाजपा नेता प्राइवेट अस्पताल में कमर दर्द का इलाज कराने से सुर्खियों में आ गए हैं। अस्पताल ने आरोप लगाया कि मंत्री ने 2 दिन इलाज कराया। इसके बाद बिना बिल दिए कपड़े बदलकर गायब हो गए। अस्पताल ने पुलिस तक को इसकी शिकायत कर दी। हालांकि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने आरोपों को गलत करार दिया। उन्होंने दावा किया कि वे डिस्चार्ज होकर अस्पताल से गए हैं। भड़ाना ने अस्पताल पर उनके जानवरों जैसे टेस्ट करने के भी आरोप लगाए। हालांकि अब भाजपा नेता और अस्पताल का कहना है कि बिल का मामला सुलझ गया है, मगर भाजपा नेता ने उन्हें बदनाम करने का आरोप जरूर लगाया है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… अस्पताल की PRO ने पूरे मामले का ये खुलासा किया भाजपा नेता ने भर्ती एडमिट से लेकर पेमेंट तक की ये कहानी बताई