अमृतसर में गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर केंद्र सरकार में रेल और जल शक्ति राज्य मंत्री वी.सोमन्ना गोल्डन टेंपल पहुंचे। इस दौरान मंत्री वी.सोमन्ना ने पंजाब सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र की कई लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंचा रही है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हर राज्य को बराबर अवसर और संसाधन देती है, लेकिन उनका उचित क्रियान्वयन राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण केंद्र से जारी की गई सहायता जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही है। 1600 करोड़ रुपए की राहत राशि, लेकिन लाभ अधूरा सोमन्ना ने बताया कि हाल ही में उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया था। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार राहत पहुंचाने में विफल रही है, जबकि केंद्र सरकार ने इस उद्देश्य के लिए 1600 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पंजाब सरकार को निर्देश दिए हैं कि SDRF (State Disaster Response Fund) के फंड का सही और पारदर्शी उपयोग हो तथा प्रभावित परिवारों की तुरंत सहायता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पंजाब की जनता से सीधे संवाद करने पहुंचे हैं, ताकि उनकी समस्याएं केंद्र सरकार तक पहुंचाई जा सकें। मोदी सरकार पंजाब की तरक्की और लोगों की भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर समोना ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका और देशवासियों को गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अरदास की कि समूचा देश गुरु साहिब की शांति, सेवा और भाईचारे की मर्यादा पर चले।