जगदीशपुर सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित:गर्भवती महिलाओं को अब यहीं मिलेगी जांच सुविधा

भागलपुर जिले के जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की गई है। इस सुविधा के शुरू होने से अब क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए सदर अस्पताल या मायागंज नहीं जाना पड़ेगा। अल्ट्रासाउंड जांच से गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य, संभावित विकृतियों और उसकी स्थिति की जानकारी समय रहते मिल सकेगी। इससे समय पर उपचार संभव होगा और सिजेरियन डिलीवरी की आवश्यकता का भी पहले से अनुमान लगाया जा सकेगा। हालांकि, इस सुविधा का लाभ मिलने में अभी कुछ समय लगेगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजभूषण मंडल ने बताया कि पहले मशीन का पंजीकरण और कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा किया जाएगा। इसके बाद ही जांच सेवा शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *