सांसद हरसिमरत कौर ने AAP सरकार पर साधा निशाना:पंजाब में कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल; बोलीं-करोड़पतियों को बेचीं राज्यसभा की सीटें

बठिंडा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने तलवंडी साबो विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अकाली कार्यकर्ताओं के शोक समारोह में हिस्सा लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। शोक समारोह में हरसिमरत कौर बादल ने पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजवीर जवंदा पंजाब के एक चमकते सितारे थे, जिन्होंने आम परिवार से उठकर अपना नाम कमाया। उन्होंने जवंदा के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए। करोड़पतियों को सीटें बेचकर भेजा जा रहा राज्यसभा उन्होंने मंगलवार को बरनाला में एक सरपंच के बेटे की गोली मारकर हत्या के मामले का हवाला देते हुए पंजाब सरकार की आलोचना की। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर राज्यसभा सीटों की बिक्री का आरोप लगाया। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि AAP सरकार, जो पहले आम लोगों को राज्यसभा भेजने का दावा करती थी, अब करोड़पतियों को सीटें बेचकर भेज रही है। सांसद बोलीं-लोगों को गुमराह कर रही AAP सरकार बादल ने आगे कहा कि जिन अरबपति-करोड़पतियों को राज्यसभा भेजा जा रहा है, उन्हें आम लोगों की मुश्किलों का कोई अंदाजा नहीं है और वे पंजाब के मुद्दों को नहीं उठाते। उन्होंने पंजाब की AAP सरकार पर सरकारी जमीनें बेचने का भी आरोप लगाया। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव से पहले लोगों को गुमराह कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *