चीफ जस्टिस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वालों पर एक्शन:पंजाब के 100 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एफआईआर दर्ज

पंजाब में सोशल मीडिया पर भारत के चीफ जस्टिस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने वाली पोस्टों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ा एक्शन किया है। पूरे राज्य में सौ से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर केस दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई राज्य के कई जिलों में की गई है। इस वजह से पुलिस ने लिया एक्शन पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ऊंचे संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों पर हमले किए, जाति से जुड़ी अपमानजनक बातें लिखीं और भड़काऊ सामग्री शेयर की। उन्होंने कहा कि ऐसी पोस्टों और वीडियोज में नफरत फैलाने और समाज में झगड़ा करवाने वाली बातें थीं। इनसे शांति और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की गई और न्याय व्यवस्था की इज्जत को ठेस पहुंची। इसलिए, पुलिस ने इन मामलों में कानून के तहत एफआईआर दर्ज की है। इन धाराओं के तहत दर्ज हुई एफआईआर प्रवक्ता ने कहा कि गंभीर अपराधों से संबंधित प्राप्त जानकारी के आधार पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धारा 3(1)(आर), 3(1)(एस) और 3(1)(यू) तथा भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 196, 352, 353(1), 353(2) और 61 के अंतर्गत विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *