रात 9 बजे तक हुआ इंतजार, नहीं आए तेज प्रताप:आयोजक बोले- प्रोग्राम रद्द नहीं हुआ, बस थोड़ी देर हुई है, जल्द नई तारीख का एलान होगा

मोतिहारी के पताही प्रखंड के कोदरिया गांव में बुधवार की रात एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो किसी बड़े राजनीतिक मेले से कम नहीं था। सजी हुई मंच, हजारों कुर्सियां, झिलमिलाती लाइटें और भीड़ में मोबाइल कैमरों का सैलाब – सबकुछ तैयार था, बस इंतजार था नेता जी का। लेकिन वक्त बीतता गया, माइक गरम होता गया और तेज प्रताप यादव का काफिला नहीं आया। एम-वाई समीकरण समारोह में आने वाले थे तेजप्रताप समाजशक्ति पार्टी और जनशक्ति जनता दल की ओर से आयोजित एम-वाई समीकरण समारोह के लिए कई दिनों से गांव में जोर-शोर से तैयारी चल रही थी। आयोजकों ने पूरा मैदान चमका दिया था, फूलों से सजा मंच, साउंड सिस्टम की धमक और बैनरों पर सिर्फ एक चेहरा – तेज प्रताप यादव का। दोपहर से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। युवा जोश में नारे लगा रहे थे — “आ रहे हैं तेज भइया!” महिलाएं बच्चों के साथ आईं, कुछ ने तो मंच के सामने जगह भी आरक्षित कर ली थी। पर जैसे-जैसे घड़ी आगे बढ़ती गई, मंच पर नेताओं के भाषण छोटे होते गए और भीड़ के चेहरे लंबे। रात 9 बजे के बाद भा नही आए तेजप्रताप रात 9 बजे तक माइक से बार-बार घोषणा होती रही — “हमारे नेता रास्ते में हैं, बस पहुंचने ही वाले हैं…” लेकिन वक्त बीता, लाइटें मद्धम हुईं और उम्मीदें भी। धीरे-धीरे भीड़ खिसकने लगी। कुछ नाराज समर्थकों ने कहा कि इतनी तैयारी के बाद भी नेता जी नहीं आए, तो अब मंच पर फूल ही भाषण देंगे। रात के नौ बजते-बजते पूरा मैदान वीरान हो गया। जहां कुछ घंटे पहले नारे गूंज रहे थे, वहां अब सिर्फ सन्नाटा और हवा में उड़ते पोस्टर थे। हालांकि आयोजकों ने भरोसा दिलाया कि यह सभा रद्द नहीं हुई है, बस “थोड़ी लेट” है। नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। फिलहाल, कोदरिया के लोग अगली बार “सिर्फ मंच नहीं, नेता जी को भी देखने” की उम्मीद में हैं। इसे पढ़ें: पताही के कोदरिया में बुधवार को आएंगे तेजप्रताप यादव:MY समीकरण सम्मेलन में होगें शामिल, महत्वपूर्ण बताया जा रहा दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *