सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर वार्ड नंबर 3 में गोबर रखने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में कुल 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में पहले पक्ष से कृष्णदेव पासवान (59), बच्चन पासवान की पुत्री समींन कुमारी (19), कृष्णदेव पासवान की पुत्री चंदन कुमारी (14), राजेश पासवान की पत्नी बबली देवी (26), बिजली देवी (62), कृष्णदेव पासवान के पुत्र नीतीश कुमार (17) और सुरेश कुमार शामिल हैं। दूसरे पक्ष से सुखदेव पासवान की पत्नी संजू देवी (55) और सुखदेव पासवान के पुत्र सुनील कुमार (30) घायल हुए हैं। दोनों पक्षों के लोगों ने बताया कि गोबर रखने के विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों और परिजनों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में भर्ती कराया गया। डॉ. शैलेंद्र कुमार की देखरेख में उनका इलाज किया गया। घायलों में संजू देवी की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया है। सुपौल जिले में इस तरह के छोटे-मोटे विवादों को लेकर मारपीट की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। इससे पूर्व जदिया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग में भी दो लोग घायल हुए थे।