बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी एक पंचायत स्थित नारेपुर बाजार में बुधवार शाम स्थानीय लोगों ने चोरी के आरोप में चार युवकों को पकड़ा। इन युवकों को पकड़ कर डायल 112 पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ये युवक रोजाना देर रात दुकानों में चोरियां करते थे और ठेले की मदद से चोरी का सामान ले जाते थे। मंगलवार रात भी ये अंशु दही भंडार में चोरी कर रहे थे, लेकिन लोगों को आता देख ठेला छोड़कर भाग निकले थे। बुधवार शाम को ये युवक अपना ठेला लेने के लिए वापस आए, तभी स्थानीय लोगों ने उन्हें पहचान लिया और खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें डायल 112 पुलिस को सौंप दिया गया। थानाप्रभारी परमेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा चार युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि युवकों से पूछताछ उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।