बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में एक गल्ला व्यवसाई के बक्से से हजारों रुपए की चोरी हो गई। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर दोपहर स्थानीय गल्ला व्यवसाई बबन साह के बक्से से अज्ञात चोरों ने यह रकम चुराई। घटना का पता चलने पर व्यवसाई बबन साह ने राजपुर थाना पहुंचकर पुलिस को आवेदन दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। राजपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजपुर के थाना प्रभारी निवास कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि तियरा बाजार क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिससे व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल बना हुआ है।