जालंधर| पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के प्री-प्राइमरी विंग में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी और पहली कक्षा के लिए सुपरवाइजर सविता शर्मा की देखरेख में हिंदी कविता गायन गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में 200 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया और पूरे आत्मविश्वास और भावों के साथ अपनी कविताएं सुनाईं। प्रधानाचार्य डॉ. रश्मि विज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और बच्चों के प्रयासों और सराहनीय प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर अध्यापिका आशिमा और प्रीति भी उपस्थित थीं। कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने एक अद्भुत नृत्य प्रस्तुति दी।