भास्कर न्यूज | जालंधर कन्या महाविद्यालय ने इनवेस्टिचर समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने संस्थान की नीतियों का पालन करते हुए निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। छात्र परिषद् में सभी संकायों, खेल, छात्रावास और सह- पाठ्यक्रम गतिविधियों की प्रतिनिधियों को शामिल किया गया। सदस्यों को अनुशासन, छात्र परामर्श, परिसर सौंदर्यीकरण, पुस्तकालय एवं कार्यक्रम प्रबंधन जैसी विभिन्न समितियों में विभाजित किया गया, जिनका नेतृत्व प्रत्येक संकाय की कप्तान छात्राओं ने किया। इस मौके पर प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सदस्यों को इस प्रतिष्ठित एवं जिम्मेदार पद पर चयनित होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्र परिषद् का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व और प्रबंधकीय कौशल का विकास करना है। उन्होंने सभी सदस्यों को आगे बढ़कर पहल करने और अन्य छात्राओं के लिए उदाहरण स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ. मधुमीत (डीन, छात्र कल्याण विभाग), रश्मि शर्मा, नीतू चोपड़ा, मनी खेहरा, डॉ. प्रदीप आदि मौजूद रहे। कन्या महा विद्यालय में छात्राओं के साथ उपस्थित प्रबंधक।