रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की अपनी आधिकारिक यात्रा के तहत कैनबरा पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है। एयरपोर्ट पर सिंह का स्वागत ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री पीटर खलील और संयुक्त अभियान प्रमुख वाइस एडमिरल जस्टिन जोन्स ने किया। X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “कैनबरा के रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फ़ोर्स बेस पर पहुंचने पर ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री पीटर खलील ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मैं अपने मित्र, ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ जल्द ही द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं।” आज की अन्य बड़ी खबरें… शिवसेना के ‘तीर-कमान’ पर 12 नवंबर से सुनवाई शिवसेना के तीर-कमान से निशान को लेकर उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 12 नवंबर से अंतिम सुनवाई शुरू करने का फैसला किया है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के ने चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे गुट को दिया था। जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमल्य बागची की बेंच ने कहा कि सुनवाई 13 नवंबर तक जारी रह सकती है। उद्धव गुट की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा कि जनवरी में स्थानीय निकाय चुनाव होने की संभावना है, इसलिए जल्द सुनवाई जरूरी है।