लुधियाना के मानी राम बलवंत राय दुकान पर खरीदारी करने गए वरिंदर कपूर को उस समय बड़ा झटका लगा, जब दुकान की वैलेट पार्किंग सेवा का इस्तेमाल करने के बाद उनकी कार से लैपटॉप और नकद चोरी हो गया। हैरानी की बात यह है कि दुकान के पार्किंग अटेंडेंट ने गाड़ी को ‘नो पार्किंग’ वाली जगह पर खड़ा किया था।
पीड़ित वरिंदर कपूर ने बताया मैं खरीदारी के लिए दुकान पर गया था और अपनी कार की चाबी पार्किंग अटेंडेंट को दी थी। जब मैं वापस आया और चाबी मांगी, तो देखा कि मेरी गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे और अंदर रखा मेरा लैपटॉप और कुछ नकद गायब था।” दुकान ने झाड़ा पल्ला जब वरिंदर कपूर ने पार्किंग अटेंडेंट से इस नुकसान के बारे में पूछा, तो उसने साफ़ मना कर दिया। अटेंडेंट ने उन्हें दी गई पार्किंग रसीद दिखाते हुए कहा कि उस पर साफ लिखा है कि हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है
इसके बाद वरिंदर कपूर ने जब दुकान के मालिक से बात की तो उन्होंने भी सारा ठीकरा पार्किंग अटेंडेंट पर फोड़ दिया। हालांकि मीडिया के सामने दुकान के मालिक ने कहा कि हम ग्राहकों की सुविधा के लिए यह सेवा रखते हैं। यह नुकसान हमारी दुकान के परिसर में नहीं हुआ। फिर भी हम नहीं चाहते कि किसी ग्राहक का नुकसान हो और हम मामले की जाँच में पूरा सहयोग देंगे पुलिस में शिकायत दर्ज
इस मामले में न्याय और हरजाना पाने के लिए पीड़ित वरिंदर कपूर अपने साथी साथ थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस स्टेशन पहुँचे हैं। उन्होंने पुलिस में चोरी और तोड़फोड़ की आधिकारिक शिकायत दर्ज करा दी है। अब देखना यह है कि क्या पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जाँच कर चोरों को पकड़ पाती है और क्या वरिंदर कपूर को हुई लाखों की क्षति का पूरा हरजाना मिल पाता है।