दिल्ली में पत्नी ने सोते पति पर खौलता तेल डाला:फिर लाल मिर्च छिड़की; घरेलू विवाद ने हिंसक रूप लिया, पति की हालत गंभीर

दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में घरेलू विवाद के बाद एक महिला ने अपने सोते हुए पति पर खौलता हुआ तेल डाल दिया और फिर उसके घावों पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया। पति गंभीर रूप से झुलस गया है और उसे सफदरजंग अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित दिनेश कुमार (28) मदनगीर इलाके में किराए के मकान में पत्नी साधना और एक बेटी के साथ रहता है। दिनेश एक फार्मा कंपनी में काम करता है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि 2 अक्टूबर की रात ड्यूटी से लौटने के बाद वह खाना खाकर सो गया था। रात करीब 3:15 बजे पत्नी साधना ने अचानक उस पर खौलता तेल डाल दिया और फिर उसके जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया। पति ने अपनी FIR में बताया 2 अक्टूबर को मैं घर लौटा, खाना खाया और सोने चला गया। मेरी पत्नी और बेटी पास में ही सो रही थी। लगभग सवा तीन बजे, मुझे अचानक पूरे शरीर में तेज जलन महसूस हुई। मैंने देखा कि मेरी पत्नी खड़ी होकर मेरे धड़ और चेहरे पर खौलता हुआ तेल डाल रही है। इससे पहले कि मैं उठ पाता या मदद के लिए पुकार पाता, उसने मेरे जले हुए हिस्से पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया। अगर शोर मचाया तो और गरम तेल डाल दूंगी। चीखें सुनकर पहुंचा मकान मालिक, हॉस्पिटल में भर्ती करवाया दर्द से चीखते दिनेश की आवाज सुनकर मकान मालिक मौके पर पहुंचे और तुरंत उसके जीजा रामसागर को बुलाया। पहले उसे मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर सफदरजंग रेफर कर दिया गया। पुलिस ने 3 अक्टूबर को दिनेश के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। 8 साल पहले हुई थी शादी, 2 साल पहले बिगड़ा रिश्ता दिनेश ने बताया कि उनकी शादी को आठ साल हो गए हैं और उनके रिश्ते में खटास आ गई है। दो साल पहले, उनकी पत्नी ने महिला अपराध (सीएडब्ल्यू) प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे बाद में समझौते के जरिए सुलझा लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *