हिमाचल में बेटे की पिटाई से मां की मौत:बाप-बेटे में लड़ाई के दौरान बीच बचा‌व करने गई; अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के लंबागांव थाना क्षेत्र के कर्णघट में एक पारिवारिक विवाद के बाद हुई मारपीट में 48 वर्षीय महिला अंजना देवी की मौत हो गई। अंजना देवी को पेट दर्द बताकर टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस अब आगामी कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस के अनुसार, मारपीट की घटना 1 अक्टूबर की है। अंजना देवी और उनके पति हरनाम सिंह अपने बेटे से अलग रहते थे। बेटे ने पारिवारिक झगड़े में अपने माता-पिता की पिटाई की थी। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना वाले दिन बेटी ने भाई को मां की तबीयत खराब होने की सूचना दी थी। जब बेटा पहुंचा, तो उसकी पिता से बहस शुरू हो गई। झगड़ा बढ़ने पर अंजना देवी बीच-बचाव करने आईं, तभी बेटे ने उनके पेट में लात मार दी। इस घटना के बाद अंजना देवी की हालत बिगड़ गई। उन्हें पहले जयसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से पालमपुर रेफर कर दिया गया। पालमपुर में डॉक्टरों ने बताया कि महिला के पेट की नस फट चुकी थी। इसके बाद उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां 3 अक्टूबर को उनका ऑपरेशन किया गया। हालांकि, इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि इस मामले में पहले ही लड़ाई-झगड़े का केस दर्ज किया जा चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि नस फटने का कारण बीमारी था या बेटे द्वारा किया गया हमला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *