राजवीर जवंदा का आखिरी गीत भी चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके सड़क हादसे से 2 दिन पहले 25 सितंबर को ही उनका रोमांटिक गीत ‘तूं दिस पैंदा’ गीत को यू ट्यूब पर रिलीज हुआ था। 5 मिनट 48 सेकेंड के इस गीत में राजवीर जवंदा पुलिस अधिकारी बने हैं, और उनके नीचे की पुलिस अफसर महिला उनके प्यार में पड़ी हुई दिखाई गई है। गाने की शुरुआत में ही पुलिस नाके पर तीन मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिरते दिखाए गए हैं। जब पुलिस कर्मचारी उन्हें पीटने लगते हैं तो वहां जवंदा आते हैं और उन्हें पिटने से बचा लेते हैं। इस दौरान एक कर्मचारी उन गिरे हुए युवकों को हेलमेट देते हुए दिखाया गया है। जिसमें सीख दी हुई गई है कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए ताकि हादसे से बचा जा सके। इसके दो दिन बाद ही हिमाचल प्रदेश में राजवीर जवंदा खुद मोटरसाइकिल पर हादसे का शिकार हो गए और गंभीर घायल होने के बाद उनका बुधवार को देहांत हो गया है। गाने में सीख बाइक चलाते समय हेलमेट पहने गाने में सीख दी हुई गई है कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए ताकि हादसे से बचा जा सके। इसके दो दिन बाद ही हिमाचल प्रदेश में राजवीर जवंदा खुद मोटरसाइकिल पर हादसे का शिकार हो गए और गंभीर घायल होने के बाद उनका बुधवार को देहांत हो गया है। इसके अलावा उनका तीन साल पहले आया गाना ‘मरे पुत नहीं भुलदियां मावां, रोटी खानी भुल जांदियां’ भी इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जिसे अब उनकी मा के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। 5 साल पहले बना यूट्यूब चैनल, कइयों के मिलियन व्यूज
राजवीर जवंदा को यूट्यूब चैनल पांच वर्ष पहले उनके ही नाम पर बना था। इस पर 52 वीडियो डली हुई हैं। इनमें से कुछेक उनकी प्रमोशन के और ज्यादातर गानों की वीडियो हैं। हाल ही में 25 सितंबर को रिलीज हुए उनके आखिरी गीत को करीब 33 लाख लोगों ने देखा है। उनके इस आखिरी गीत की ऑडियो लेकर बड़ी संख्या में लोग रील्स भी बना रहे हैं और इस पर लाखों व्यूज भी आ रहे हैं। इस गीत के अलावा यू ट्यूब पर उनके गीतों के मिलियन व्यूज हैं।
पालीवुड में शोक, रद्द हो रहे कई कार्यक्रम
पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के देहांत के बाद पूरा पालीवुड शोक में है। छोटे से लेकर बड़े गायकों और फिल्मी सितारों की तरफ से उनके लिए सोशल मीडिया पर और व्यक्तिगत तौर पर अस्पताल या उनके घर पहुंचकर उनके परिवार से दुख सांझा किया है। इसके अलावा पालीवुड के कई कार्यक्रम भी रद्द किए गए हैं। सोहने वे चीरे वालिया पंजाबी फिल्म की स्टार कास्ट का पटियाला में फिल्म प्रमोशन का कार्यक्रम था। जिसे रद्द कर दिया गया। फिल्म के राइटर व पंजाबी लोक गायक बीर सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि राजवीर जवंदा के जाने से सोग की लहर है। हमने अपनी फिल्म की प्रमोशन भी रोक दी है। फिल्म के लिए वीरवार को प्रिमियर भी रखा या था, जिसे भी रद्द कर दिया गया है। उनका कहना है कि हमने अपना चमकता हुआ सितारा खोया है और यह कभी ना पूरा होने वाला घाटा पड़ा है। बीर सिंह कहते हैं कि उनका पर्सनल राजवीर जवंदा के साथ निजी तालुकात थे।