अंब में 50 साल के व्यक्ति की मौत:ट्रेन से कटकर, मानसिक रूप से परेशान था मृतक, पोस्टमार्टम आज

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब की दियाडा पंचायत में बुधवार शाम एक 50 साल के व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 7 निवासी शिवचरण दास उर्फ शौकी के रूप में हुई है। यह घटना शाम करीब 7 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, एक राहगीर ने रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव देखा, जिसका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। राहगीर ने तुरंत दियाडा पंचायत प्रधान अंजना ढिल्लों के पति गुरदयाल सिंह ढिल्लों को सूचना दी। गुरदयाल सिंह ढिल्लों ने मौके पर पहुंचकर रेलवे पुलिस और पंचायत के उपप्रधान अशोक कुमार को सूचित किया। मानसिक परेशान था मृतक सूचना मिलने पर उपप्रधान अशोक कुमार, वार्ड सदस्य श्याम सुंदर और सुदेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की पहचान शिवचरण दास उर्फ शौकी के रूप में की। बताया जा रहा है कि मृतक शिवचरण मानसिक रूप से परेशान थे। रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम गुरुवार यानी आज करवाया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक शिवचरण एक गरीब परिवार से थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटा दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है, जबकि बेटी सिलाई का काम सीख रही है। इस घटना से परिवार पर गहरा दुख आया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *