गुरुग्राम से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाली द्वारका एक्सप्रेस-वे की टनल में खतरनाक स्टंट का मामला सामने आया है। रात के समय युवक ने चलती कार के सनरूफ से बाहर निकलकर शराब पीते हुए और डांस करते हुए स्टंट किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने न केवल राहगीरों को दहशत में डाला, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों की सांसें भी थम गईं। घटना देर रात की बताई जा रही है। द्वारका एक्सप्रेस-वे की हाई-स्पीड टनल में प्रवेश करते ही तेज रफ्तार कार में सवार युवक सनरूफ खोलकर बाहर निकल आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने न केवल शराब का गिलास हाथ में थाम रखा था, बल्कि वह जोर-जोर से संगीत की धुन पर झूम रहा था। इस दौरान कार की गति भी कम नहीं थी, जिससे आसपास के वाहनों में सवार लोग स्तब्ध रह गए। राहगीरों ने बनाया वीडियो कुछ यात्रियों ने इस खतरनाक हरकत को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बेपरवाह अंदाज में सनरूफ से कमर तक बाहर निकला हुआ है, एक हाथ में शराब का गिलास लिए और दूसरे हाथ से इशारे करता है। जानलेवा साबित हो सकता था स्टंट लोगों का कहाना है कि उसका यह स्टंट न केवल उसके लिए, बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता था। टनल जैसे संवेदनशील क्षेत्र में, जहां गति सीमा और सड़क अनुशासन का पालन अत्यंत जरूरी है, इस तरह की लापरवाही ने कई सवाल खड़े किए हैं। पुलिस कार की पहचान करने में जुटी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस नंबर प्लेट के आधार पर कार और ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। हम इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।