पंजाबी सिंगर, एक्टर और प्रोड्यूसर नीरज साहनी को पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर रिंदा की तरफ से धमकी भरी कॉल आई है। इस कॉल में नीरज से सवा करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। पैसे न देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। नीरज साहनी ने इस बारे में मोहाली पुलिस को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। नीरज ने कॉल से जुड़े सारे सबूत भी पुलिस को सौंप दिए हैं। घटना से जुड़े 2 PHOTOS.. पुलिस को दी शिकायत में सिंगर ने क्या बताया
सिंगर ने कहा है कि वह मोहाली के सेक्टर-88 में रहते हैं, जबकि उनकी कंपनी सेक्टर-75 में स्थित है। छह अक्टूबर को उनके फोन पर एक वीडियो कॉल आई। यह कॉल दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा बताया। उसने कहा कि तुम्हें 1 करोड़ 20 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा। अगर पेमेंट का इंतजाम नहीं कर पाया तो उसे व उसके परिवार को जान से मार देगा। व्यक्ति को भी वीडियो कॉल पर लिया
सिंगर के मुताबिक, आरोपी ने कहा कि यह पैसे दिलप्रीत को देने हैं। उसने एक अन्य व्यक्ति को भी वीडियो कॉल पर लिया था और कहा था कि इसे पैसे देने होंगे। रिंदा ने भी उसके परिवार को मारने की धमकियां दी हैं। खुद को रिंदा बताने वाले ने ये भी कहा कि मेरा संबंध पाकिस्तान के आतंकियों के साथ है। “तेरे बारे में हमें सारी जानकारी है। तेरे घर पर हमला बोल देंगे। तुझे मेरे साथी गैंगस्टर बाबा और रिंदा ग्रुप के लोगों की कॉल आएगी।” नीरज साहनी के बारे में 4 पॉइंट.. पहले भी ऐसे मामले सामने आए
मोहाली में इस तरह रंगदारी मांगने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक दवाई कंपनी के मालिक से पैसे मांगे गए थे। इसके बाद सोहाना में एक प्रॉपर्टी डीलर को धमकाया गया था। वहीं, एक आईटी कंपनी के मालिक से भी पैसे मांगे गए थे, लेकिन उस मामले में पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया था। 11 दिन पहले इस तरह की एक ऑडियो कॉल आई थी। उस मामले में सोहाना थाने में केस दर्ज हुआ। कौन है आतंकी रिंदा
हरविंदर सिंह रिंदा खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में एक्टिव भूमिका निभाता है और अमेरिका स्थित “हैप्पी पासिया” के साथ मिलकर नया आतंकवादी नेटवर्क बना चुका है। उसकी मौत की 2022 में अफवाहें फैली थीं, जिसमें बताया गया था कि वह किडनी फेल या ड्रग ओवरडोज से मारा गया है, लेकिन यह पुष्टि नहीं हुई। वह अब भी पाकिस्तान के लाहौर में छिपा हुआ है और भारत सरकार तथा इंटरपोल उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।