सोनीपत में दोस्तों को अपनी सगाई की पार्टी दे रहे 24 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह दोस्तों को पार्टी देने के लिए नहर किनारे बैठा हुआ था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। दोस्त उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, जहां से उसे बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई। इसके बाद उसे गोहाना हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। चाचा का कहना है कि उसके भतीजे के सिर में चोट के निशान है। 2 नवंबर को उसकी शादी होनी थी। पुलिस को इस मामले में जांच करनी चाहिए। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के मौत के कारणों का पता लग पाएगा। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… परिजनों ने जताया संदेह, पुलिस जांच में जुटी
दीपांशु के चाचा ने बताया कि सिर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि परिवार को किसी पर शक नहीं है, लेकिन जिस तरह से चोटें मिली हैं, उससे संदेह की स्थिति बनी हुई है कि कहीं यह हत्या का मामला तो नहीं। उन्होंने कहा कि वे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे। खेती करता था युवक, बड़ा भाई आस्ट्रेलिया में
परिजनों के मुताबिक, दीपांशु खेती-बाड़ी करता था। उसका बड़ा भाई ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता है, जबकि बहन की शादी हो चुकी है। छह साल पहले उसके पिता श्रीभगवान की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। अब दीपांशु की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सगाई की खुशी मातम में बदल गई। पड़ोसी और रिश्तेदार घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। दोस्तों से पूछताछ कर रही पुलिस
गोहाना सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है, जो दीपांशु के साथ पार्टी में मौजूद थे।