IPS पूरन कुमार के सुसाइड नोट में 15 नाम:इनमें 3 IAS-12 IPS अफसर; 11 अहम पदों पर पोस्टेड, 3 रिटायरमेंट के बाद हो चुके एडजस्ट

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या करने से पहले 9 पेज का फाइनल नोट लिखा था। इसमें से 8 पेजों में उन्होंने अपने साथ हुई प्रताड़ना की कहानी बयां की। लास्ट पेज मेंं अपनी पत्नी और हरियाणा की वरिष्ठ IAS अफसर अमनीत पी कुमार के नाम वसीयत लिखी। यह नोट इंग्लिश में टाइप किया गया और इसके आखिर में हरे पेन से साइन किए गए हैं। फाइनल नोट पर 7 अक्टूबर की तारीख लिखी है। इस नोट में प्रदेश के जो 15 नाम लिखे गए हैं, उनमें तीन IAS और 12 IPS अफसर हैं। इनमें से 4 अफसर रिटायर हो चुके हैं जबकि 11 अभी भी हरियाणा सरकार में सीनियर पदों पर तैनात हैं। जो 4 अफसर रिटायर हुए हैं, उनमें से भी तीन महत्वपूर्ण पदों पर एडजस्ट हो चुके हैं। पूरन कुमार ने अपने नोट में राज्य के चीफ सेक्रेटरी (CS) अनुराग रस्तोगी और DGP शत्रुजीत कपूर के साथ-साथ पुलिस महकमे में तैनात जिन 9 अन्य IPS अफसरों के नाम लिखे हैं, उनमें अमिताभ ढिल्लो, संदीप खिरवार, संजय कुमार, कला रामचंद्रन, माटा रवि किरण, सिबास कविराज, पंकज नैन, कुलविंदर सिंह और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया शामिल हैं। जिन 4 रिटायर्ड अधिकारियों के नाम पूरन कुमार ने अपने फाइनल नोट में लिखे हैं, उनमें से दो IAS और दो IPS अधिकारी हैं। इनके नाम पूर्व चीफ सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद, पूर्व एसीएस राजीव अरोड़ा, पूर्व डीजीपी मनोज यादव और पूर्व डीजीपी पीके अग्रवाल हैं। हरियाणा सरकार रिटायरमेंट के बाद इनमें से टीवीएसएन प्रसाद को हरियाणा का मुख्य सूचना आयुक्त, राजीव अरोड़ा को क्वालिटी एश्योरेंस अथॉरिटी का अध्यक्ष और मनोज यादव को हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (HIPA) का महानिदेशक बना चुकी है। आखिरी नोट के लास्ट पैरे में दो महत्वपूर्ण पॉइंट CM के मुख्य प्रधान सचिव को दी जानकारी
आखिरी नोट में लिखा- 15 नवंबर 2024 को मैंने मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से उनके कैंप ऑफिस में मुलाकात की। उनसे खुद पर हो रहे जातिवादी हमले और अत्याचारों के बारे में विस्तार से बताया। खुल्लर ने मेरी बात सुनकर सहमति जताई, साथ ही लिखित दस्तावेज भी दिए। नोट में लिखा है- इसके बाद मैंने 27 दिसंबर 2024 को फिर से उनसे मुलाकात की। इसमें मुझे 26 दिसंबर 2024 को प्रकाशित एक समाचार पत्र के जरिए जानकारी मिली कि मुझे चार्जशीट करने की तैयारी की जा रही है। खुल्लर ने मुझे आश्वासन दिया और एसीएस होम को फिर से पूरे प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए। लिखा कि यह सारी कार्रवाई डीजीपी हरियाणा के निर्देश पर मीडिया में आई। इससे मेरे सम्मान को ठेस पहुंची। अब यहां पढ़ें…वाई पूरन कुमार ने किन अधिकारियों पर किए वार वसीयत में खोली प्रॉपर्टी डिटेल
पूरन कुमार ने अपनी आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार ने नाम पर सारी संपत्ति करने के लिए वसीयत भी लिखी है। यह वसीयत एक दिन पहले 6 अक्टूबर को बनाई गई थी। इसमें एचडीएफसी बैंक में अकाउंट, डी.मैट शेयर, चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित कोठी में 25 फीसदी हिस्सा, मोहाली में प्लॉट और गुरुग्राम में ऑफिस की प्रॉपर्टी शामिल है। हरे पेन से साइन किए, आखिरी पैराग्राफ बोल्ड किया
टाइप किए गए सुसाइड नोट में आखिर में हरे रंग के पेन से साइन किए गए हैं। आमतौर पर अधिकारी साइन के लिए हरे रंग की स्याही इस्तेमाल करते हैं। आखिरी पैराग्राफ बोल्ड किया गया है। इस पैरा में DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया के नामों का जिक्र है। लिखा है- डीजीपी की ओर से नरेंद्र बिजारणिया को ढाल बनाकर मुझे झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है, ताकि मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाई जा सके। सोशल मीडिया पर दिन भर शिकायतकर्ता की वीडियो वायरल
इसी बीच बुधवार को दिन पर सोशल मीडिया ग्रुपों में एक वीडियो वायरल होती रही। जिसमें रोहतक में उस केस का जिक्र है, जिसमें IPS पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार द्वारा शराब कारोबारी से 2 से ढाई लाख की मंथली मांगे जाने की शिकायत है। 6 अक्टूबर को गनमैन का नाम आया। उसके अगले दिन इस मामले में वाई पूरन कुमार का नाम आया। 7 अक्टूबर को ही पूरन कुमार ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बुधवार को वायरल हुई वीडियो में शराब कारोबारी मुंह ढककर पूरी बात बता रहा है। पढ़िए आईपीएस पूरन कुमार का आखिरी नोट… ॰॰॰॰॰॰॰ ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा IPS पूरन कुमार का आज पोस्टमॉर्टम संभव:IAS पत्नी वीडियोग्राफी कराएंगी, बेटी अमेरिका से आएगी; DGP के खिलाफ शिकायत हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के शव का आज (9 अक्टूबर) पोस्टमॉर्टम हो सकता है। बुधवार को उनकी IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार जापान दौरे से चंडीगढ़ लौट आईं थी, लेकिन वह पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं हुईं। पूरी खबर पढ़ें… पूरन कुमार के गनमैन पर FIR कराने वाले का VIDEO:कारोबारी बोला- रिश्वत के लिए टॉर्चर किया; इसी केस के बाद IPS का सुसाइड हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में गनमैन सुशील कुमार पर केस दर्ज कराने वाले शराब कारोबारी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कारोबारी ने कहा कि सुशील कुमार रिश्वत देने का दबाव बना रहा था। वह ऑफिस में आकर धमकाता था। मेंटली और फिजिकली टॉर्चर भी किया। परेशान होकर उसने शिकायत दी थी। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *