सीट बंटवारे को लेकर NDA में मंथन जारी है। गठबंधन में सीट बंटवारे के मुद्दे पर अंतिम सहमति बनाने की कोशिश में बीजेपी जुटी है। इसी कड़ी में लोजपा(R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और हम के प्रमुख जीतन राम मांझी को मनाने की कोशिश जारी है। गुरुवार देर रात बीजेपी के बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान खुद चिराग पासवान के घर उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी साथ में मौजूद रहे। इससे पहले चिराग पासवान से मुलाकात करने नित्यानंद राय दो बार उनके घर पहुंचे थे। मुलाकात के बाद दोनों प्रमुख नेताओं ने मीडिया से बातचीत भी की। इस दौरान नित्यानंद ने कहा था- ऑल इज वेल। वहीं चिराग ने भी दबी जुबान में भरी हामी भरते हुए कहा था- जल्द बताएंगे। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर LJP (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा ने कहा, ‘मेरे नेता की मांग कभी भी व्यक्तिगत या पार्टी हित के लिए नहीं रहती है। उनकी मांग प्रदेश हित के लिए रहती है। प्रदेश हित को ध्यान में रखते हुए हमारे नेता निर्णय लेते हैं।’ बताया जा रहा है कि 13 अक्टूबर NDA प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आ सकती है। हरनौत सीट से चुनाव लड़ सकते हैं निशांत इधर, गुरुवार को ही पटना में CM हाउस में डेढ़ घंटे JDU की बैठक हुई। बैठक में CM नीतीश के बेटे निशांत के चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि नालंदा की हरनौत सीट से निशांत चुनाव लड़ सकते हैं। सीएम नीतीश ने बैठक में संजय झा से पहले चरण के कैंडिडेट के नाम जल्द फाइनल करने को कहा, ताकि उन्हें नोमिनेशन में आसानी हो। साथ ही कहा, बीजेपी के साथ मिलकर जल्द सीट शेयरिंग पर फाइनल बातचीत करें। मीटिंग में गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल समेत कुछ सिटिंग विधायक के टिकट कटने पर भी बात हुई है। चिराग बोले- जब तक मैं मंत्री हूं….. दिल्ली में चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा, ‘बातचीत चल रही है। ऐसे में मेरे ऊपर और भी जिम्मेदारियां हैं। जब तक मैं मंत्री हूं तब तक मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है। फिलहाल मैं उसे देखने जा रहा हूं।’ नित्यानंद राय चिराग पासवान के आवास पहुंचे, लेकिन केंद्रीय मंत्री अपने आवास पर नहीं मिले। वो मंत्रालय के लिए निकल चुके थे। आवास पर चिराग की मां से नित्यानंद राय की मुलाकात हुई है। जिसके बाद उन्होंने चिराग की नाराजगी की बात से इनकार किया। इधर, हम पार्टी ने 15 सीटों की डिमांड की है। इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सारी बातें फाइनल हो जाने की बात कही है। दिनकर की कविता के जरिए मांझी की 15 सीटों की डिमांड इधर, जीतन राम मांझी 15 से ज्यादा सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। मांझी ने अपने X अकाउंट से रामधारी सिंह दिनकर की कविता के जरिए 15 सीटों की डिमांड की है। उन्होंने X पर दिनकर की कविता की पंक्ति लिखी, ‘हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही खुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे’ इस कविता की असली पंक्ति है तो दे दो केवल 5 ग्राम। मांझी ने इसकी जगह 15 का जिक्र किया है। मोरवा विधानसभा सीट से HAM नेता की दावेदारी NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन HAM के नेता बीके सिंह ने समस्तीपुर के मोरवा विधानसभा सीट से नामांकन की घोषणा कर दी है। बुधवार को बीके सिंह ने कहा कि 13 अक्टूबर को मैं मोरवा विधानसभा से नामांकन करूंगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी से अनुमति मिल चुकी है। बीके सिंह ने कहा कि मैं एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने जदयू के पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला भी उठाया है। ————– इसे भी पढ़ें… NDA का गणित उलझा, अब सीट शेयरिंग के दो फॉर्मूले:JDU 110 सीट पर अड़ी, BJP 105 के लिए मना रही, चिराग-मांझी ने फंसाया पेंच