पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार के भाजपा सांसद राजेन गोहेन ने गुरुवार को 17 अन्य सदस्यों के साथ पार्टी छोड़ दी। गोहेन ने असम भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया को भेजे तीन लाइन के पत्र में लिखा, ‘मैं आज से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार करें।’ इस्तीफे के बाद गोहेन ने कहा, ‘मैं किसी महत्वाकांक्षा से पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं।’ गोहेन ने कहा, ‘असमिया समाज को तोड़ दिया गया है। अहोम समुदाय असम की निर्णायक शक्ति था, आज उनकी राजनीतिक पकड़ खत्म कर दी गई है। भाजपा असमियों की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी है।’ आज की अन्य बड़ी खबरें… कोल्ड्रिफ कफ सिरप बंगाल में भी बैन, स्टॉक न रखने भी कहा गया बंगाल केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन (बीसीडीए) ने गुरुवार को राज्य के सभी दवा विक्रेताओं को कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री और खरीद तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है। यह निर्देश मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत के बाद जारी किया गया है। एडवाइजरी में बीसीडीए ने कफ सिरप का स्टॉक न रखने की चेतावनी दी है।