हरियाणा के वरिष्ठ IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने ये मुद्दा उठाते हुए कहा कि BJP राज में अन्याय चरम पर पहुंच गया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- BJP-RSS की नफरत और मनुवादी सोच ने समाज में विष भर दिया है। दलित, आदिवासी, पिछड़े और मुस्लिम आज न्याय की उम्मीद खोते जा रहे हैं। इस बीच इस मामले में हरियाणा के IPS-IAS अफसरों के साथ HCS और HPS अफसर भी दो धड़ों में बंट गए हैं। उधर गुरुवार को हरियाणा सिविल सर्विस (ईबी) ऑफिसर्स एसोसिएशन भी पूरन कुमार के परिवार के समर्थन में उतर आई। एसोसिएशन ने CM नायब सैनी को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपकर मांग की कि पूरन कुमार के सुसाइड नोट के आधार पर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज की जाए। साथ ही पावरफुल पदों पर बैठे आरोपियों को हटाया जाए ताकि बिना किसी प्रभाव और दबाव के जांच हो सके। एसोसिएशन के अध्यक्ष एचसीएस शंभू ने बताया कि पांच मेंबरी प्रतिनिधिमंडल ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। सीएम ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया है। राहुल गांधी, खड़गे और चंद्रशेखर की ओर से की गई पोस्ट… राहुल गांधी ने लिखा- पूरन कुमार की आत्महत्या सामाजिक जहर का प्रतीक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत के मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट डाली। इसमें लिखा वाई पूरन कुमार की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक जहर का प्रतीक है, जो जाति के नाम पर इंसानियत को कुचल रहा है। जब एक IPS अधिकारी को उसकी जाति के कारण अपमान और अत्याचार सहने पड़ें तो सोचिए, आम दलित नागरिक किन हालात में जी रहा होगा।
रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की हत्या, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का अपमान और अब पूरन जी की मृत्यु -ये घटनाएं बताती हैं कि वंचित वर्ग के खिलाफ अन्याय अपनी चरम सीमा पर है। BJP-RSS की नफरत और मनुवादी सोच ने समाज को विष से भर दिया है। दलित, आदिवासी, पिछड़े और मुस्लिम आज न्याय की उम्मीद खोते जा रहे हैं। ये संघर्ष केवल पूरन जी का नहीं, हर उस भारतीय का है जो संविधान, समानता और न्याय में विश्वास रखता है। खड़गे बोले- “सबका साथ” का नारा एक भद्दा मजाक था
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- भाजपा का मनुवादी तंत्र इस देश के SC, ST, OBC और कमजोर वर्गों के लिए एक अभिशाप बन चुका है। वाई पूरन कुमार की मजबूरन आत्महत्या की खबर न केवल स्तब्ध करने वाली है, बल्कि सामाजिक अन्याय, अमानवीयता और संवेदनहीनता का भयावह प्रमाण है। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। पिछले 11 वर्षों में इस देश में भाजपा ने मनुवादी मानसिकता इतनी गहरी कर दी है कि ADGP रैंक के दलित अधिकारी को भी न्याय और सुनवाई नहीं मिलती है। जब सुप्रीम कोर्ट में सरेआम माननीय मुख्य न्यायाधीश (CJI) पर हमला हो सकता है और उसे भाजपा का Ecosystem जातिवाद और धर्म का हवाला देकर defend कर सकता है, तो हमें ये समझ लेना चाहिए कि “सबका साथ” का नारा एक भद्दा मजाक था। चंद्रशेखर बोले- दोषियों को सख्त से सख्त दंड मिले
भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर ने भी वाई पूरन कुमार के असामयिक निधन की खबर अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। वे एक ऐसे अधिकारी थे, जिन्होंने हमेशा प्रशासन में पारदर्शिता, वरिष्ठता के अधिकार और अनुसूचित जातियों के प्रतिनिधित्व के मुद्दों पर साहसपूर्वक आवाज उठाई। कुमार साहब ने कई बार भेदभाव और प्रशासनिक अनियमितताओं के खिलाफ अपनी बात रखी। विशेष रूप से उन्होंने नए पद सृजित कर उन्हें अपमानित करना और भेदभावपूर्ण तरीके से तैनाती करने को सार्वजनिक रूप से उजागर किया। उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे केवल व्यक्तिगत अधिकारों तक सीमित नहीं थे, बल्कि पूरे सिस्टम में न्यायसंगत और पारदर्शी कार्यप्रणाली के लिए महत्वपूर्ण थे। यह दुखद है कि ऐसे संवेदनशील और साहसी अधिकारी का जीवन इस प्रकार समाप्त हुआ। हम @cmohry से मांग करते हैं कि इस मामले की त्वरित, निष्पक्ष और पारदर्शी सीबीआई जांच सुनिश्चित की जाए और दोषियों को सख्त से सख्त दंड मिले। हम अपनी संवेदनाएँ परिवार और सहयोगियों के लिए व्यक्त करते है। SC लॉबी एकजुट, चंडीगढ़ में मीटिंग इससे पहले बुधवार शाम को SC वर्ग से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों व समाज के लोगों की चडीगढ़ में एक सीक्रेट मीटिंग भी हुई, जिसमें प्रिंसिपल सेक्रेटरी लेवल के एक IAS अधिकारी भी पहुंचे। इस मीटिंग की सूचना मिलते ही सरकार चौकन्नी हुई। इसी बीच डैमेज कंट्रोल के लिए सरकार के मुख्य सचिव CS अनुराग रस्तोगी ने मध्यस्थता की कोशिश शुरू कर दी थीं। वे पूरन कुमार की IAS अफसर पत्नी अमनीत पी कुमार से बात करने उनकी चंडीगढ़ कोठी पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस दौरान अनुराग रस्तोगी ने सांत्वना जताते हुए कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम होने दें, ताकि अंतिम संस्कार हो सके। इस पर अमनीत पी कुमार ने पहले तो यह कहा कि उनकी बेटी के अमेरिका से लौटने के बाद ही अंतिम संस्कार पर फैसला होगा। रस्तोगी ने कहा कि संस्कार का फैसला उनके आने पर कर लें, लेकिन उससे पहले पोस्टमॉर्टम होने दें। इस पर अमनीत पी कुमार ने एग्रेसिव हो गईं। उन्होंने कहा कि ठीक है, सुसाइड नोट में जिन अफसरों के नाम हैं, उनके आधार पर FIR दर्ज करवा दें, फिर वह पोस्टमॉर्टम पर फैसला कर लेंगी। इस पर रस्तोगी कोई आश्वासन नहीं दे पाए। इसके कुछ घंटे बाद अमनीत पी कुमार की ओर से चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाने में शिकायत दी गई। सुसाइड नोट और शिकायत में जातिगत भेदभाव का आरोप
IPS पूरन कुमार के 8 पेज के आखिरी नोट में जातीय भेदभाव का जिक्र है। इसमें 15 अफसरों के नाम हैं। इससे पहले भी पूरन कुमार ने बड़े अफसरों द्वारा जातीय आधार पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे और इसकी शिकायतें की थीं। यहां तक कि मुख्य सचिव तक से इसकी शिकायत की थी। बुधवार शाम को अमनीत पी कुमार की ओर से FIR दर्ज करने की जो शिकायत दी गई है, उसमें भी जातीय आधार पर उत्पीड़न करने का आरोप है। अब सिलसिलेवार पढ़ें, IAS और IPS के बीच लॉबिंग से लेकर वीडियो-नोट वायरल करने की लड़ाई एससी वर्ग की बैठक में इन मामलों का जिक्र हुआ चंडीगढ़ के अंबेडकर भवन में समाज की मीटिंग में एससी वर्ग के अफसरों को जानबूझ कर टारगेट करने का आरोप लगाया गया। इस मीटिंग में कई केसों का जिक्र हुआ। जिनमें ये 3 केस भी शामिल रहे। एचसीएस एसोसिएशन ने भी कहा- आरोपी अधिकारियों को अस्थायी रूप से पद से हटाए
एचसीएस एसोसिएशन ने भी वाई पूरन कुमार मामले सीएम को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया कि एसोसिएशन आग्रह करती है कि इस मामले को अत्यंत गंभीरता, संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ निपटाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना किसी देरी के एफआईआर दर्ज की जाए और नए आपराधिक कानूनों के अनुसार निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जांच की जाए। न्याय हित में, एसोसिएशन यह भी सुझाव देती है कि कनिष्ठ जांच अधिकारियों पर अनुचित प्रभाव की आशंका को कम करने के लिए आरोपी अधिकारियों को अस्थायी रूप से पद से हटाना नितांत आवश्यक है। —————————- ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा IPS पूरन कुमार का आज पोस्टमॉर्टम संभव:IAS पत्नी वीडियोग्राफी कराएंगी, बेटी अमेरिका से आएगी; DGP के खिलाफ शिकायत हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के शव का आज (9 अक्टूबर) पोस्टमॉर्टम हो सकता है। बुधवार को उनकी IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार जापान दौरे से चंडीगढ़ लौट आईं थी, लेकिन वह पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं हुईं। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा IPS के आखिरी नोट में 15 अफसरों के नाम:DGP- रोहतक SP झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे; चीफ सेक्रेटरी का भी जिक्र हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या करने से पहले 9 पेज का आखिरी नोट लिखा था। इसमें उन्होंंने आठ पेज में अपने साथ हुई प्रताड़ना की कहानी बयां की है। सुसाइड नोट के लास्ट पेज मेंं आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार के नाम पर वसीयत लिखी है। पूरी खबर पढ़ें…