फरीदाबाद में पुलिस तक पहुंचा बेली डांस का मामला:डीसी के माध्यम से केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भेजी गई शिकायत

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में अग्रवाल कॉलेज विदेशी डांसर के बेली डांस मामला अब तूल पकड़ रहा है। मामले को लेकर नूंह हिंसा के आरोपी और गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी ने शहर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस के अलावा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को मामले की शिकायत भेजी गई है। क्या है पूरा मामला 8 अक्तूबर को अग्रवाल कॉलेज में इंटरनेशनल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें भारत के अलावा रूस, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, इजिप्ट, न्यूजीलैंड, एस्टोनिया, कोरिया, अमेरिका समेत 16 देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया। प्रोग्राम के शुरू में स्टेज पर मॉडल और डांसरों ने प्रस्तुति दी। विदेश मॉडल हरियाणवी घाघरे में दिखीं और 52 गज का दामण…गीत पर रैम्प वॉक किया। तब तक सभी ठीक रहा। उसके बाद स्टेज पर कजाकिस्तान की डांसर ने रेड ड्रेस में बेली डांस करना शुरू कर दिया। इसके बाद तो कॉलेज के छात्रों ने एक दूसरे के कंधों पर बैठकर डांस करना और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस समय बेली डांस किया जा रहा था उस समय कालेज की छात्राओं से लेकर, कालेज का महिला स्टाफ भी मौके पर ही मौजूद था। कालेज का पूरा कैंपस चिल्लाने की आवाजों से गूंजने लगा। इसको लेकर हरियाणा एकता अभिभावक मंच आपत्ति जता चुका है। हरियाणा एकता अभिभावक मंच के महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक कॉलेज व स्कूल में वार्षिक उत्सव और अन्य कार्यक्रम करने के लिए एक अलग से सांस्कृतिक विभाग होता है। पूरी रूप रेखा तैयार करने की उसी की जिम्मेदारी होती है। अग्रवाल प्रचारिणी सभा इस शहर की सबसे पुरानी और सम्मानित शिक्षण संस्था है, उसको अपने सांस्कृतिक कल्चरल कार्यक्रमों में इस प्रकार के डांस दिखाने से बचना चाहिए और ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि विद्या के मंदिर में आगे ऐसा ना हो। अब पुलिस में दी गई शिकायत अब इसको लेकर बिट्टू बजरंगी ने शहर थाना पुलिस औक केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को भी शिकायत भेजी है। डीसी के माध्यम से शिक्षा मंत्री को शिकायत दी गई है। बिट्टू बजरंगी का कहना है कि इस तरह का डांस हमारी संस्कृति का हिस्सा नही है। शिक्षा के मंदिर में इस तरह का डांस कराया गया वो भी छात्र-छात्राओं के सामने। हम सरकार और प्रशासन से चाहते है कि इस मामले पर कार्रवाही करें। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि शिकायत दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। चेयरमैन दे चुके है बयान इस संबंध में कॉलेज के चेयरमैन देवेन्द्र गुप्ता अपना बयान दे चुके है। उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें हम क्या करें। जिसके बाद उन्होंने आगे बात करने से पहले ही फोन काट दिया और बाद में कॉल रिसीव नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *