हरियाणा के पंचकूला में यूएई जॉब कर लौटे बुजुर्ग से साइबर ठगों ने 39 लाख रुपए की ठगी कर दी। शेयर मार्किट में निवेश की बातों के झांसे में आकर बुजुर्ग ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। बुजुर्ग की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पंचकूला सेक्टर-9 निवासी चुन्नी लाल धवन ने बताया कि वह संयुक्त राज्य अमीरात में प्राईवेट नौकरी करता था। काफी समय से पंचकूला में रहता था। 31 जुलाई 2025 को मेरे पास इशिता पांडेय नाम से मैसेज आया कि वह IDBI सिक्योरिटिज में कस्टमर सर्विस मैनेजर के तौर पर काम करती है। मुझे बताया कि स्टॉक मार्किट में पैसे लगाने पर बहुत अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इशिता पांडेय लगातार मुझे मैसेज कर बातों में उलझाती रही। एक दिन रजिस्ट्रेशन को लेकर उसने में मुझे लिंक भेजा। जिसमें उन्होंने मुझे अपनी जानकारी भेजने को कहा। मैंने अपनी जानकारी लिख दी। मुझे आईपीओ खोलने के लिए प्रक्रिया पूरी करवाई गई। उसके बाद बताया गया आपकी KYC हो गई है। जिसके बाद मुझे पैसे निवेश करने के लिए कहा गया। बातों में उलझाकर मुझसे 8 अगस्त को पहली बार ट्रांसफर करवा लिए। करीब 2 माह के दौरान मुझसे 39 लाख रुपए जमा करवा लिए।
चल रही है खातों की जांच : ASI रविंद्र
साइबर थाना के जांच अधिकारी ASI रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर 316(2),318(4),319(2),338,336(3),340(2),61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उनकी जांच चल रही है। आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।