करनाल जिले के मधुबन में हरियाणा पुलिस अकादमी के पीटीसी गेट के नजदीक बीती रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक ओसवाल कंपनी में काम करता था और शिफ्ट समाप्त करने के बाद साईकिल पर घर लौट रहा था। घटना की सूचना के बाद मधुबन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ओसवाल कंपनी में काम करता था जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 21 वर्षीय रवि (अविवाहित) के रूप में हुई है। वह सिरसी गांव का रहने वाला था और ओसवाल कंपनी में काम करता था। उसकी ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे की होती थी। वह साईकिल पर कंपनी में जाता था। मृतक के जीजा दीपू के मुताबिक, वीरवार की रात को रवि अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद साईकिल से घर की तरफ लौट रहा था। लोगों ने डायल 112 पुलिस बुलाई जैसे ही वह हरियाणा पुलिस अकादमी के पीटीसी गेट के नजदीक पहुंचा, तो दो-तीन हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। उस पर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। आसपास के लोगों ने डायल-112 को कॉल किया। जिसके बाद ईआरवी-422 मौके पर पहुंच गई थी। अस्पताल ले जाते समय बोला- दो-तीन युवक थे पुलिस वाले रवि को पहले अर्पणा अस्पताल लेकर पहुंचे, इसी दौरान रवि ने पुलिस को हमलावरों के बारे में सिर्फ इतना ही बताया था कि दो-तीन युवक थे। किस वजह से हमला हुआ, उसके बारे में वह कुछ भी नहीं बता पाया। अर्पणा अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ जहां पर उसे लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, रवि के परिवार में उसके माता-पिता, तीन बहने और एक छोटा भाई भी है। रवि की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। सीसीटीवी कैमरों को खंगालेंगे-SHO मधुबन थाना प्रभारी गौरव पुनिया ने बताया कि हमले में रवि की मौत हुई है। हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि कोई सुराग लग सके। शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया था, आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।