अकाल तख्त पहुंचे सांसद अमृतपाल सिंह के पार्टी के उम्मीदवार:तरनतारन उप-चुनाव की शुरुआत की, जेल सुपरिटेंडेंट पर लगाया आरोप

खालिस्तान समर्थक और सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे के पदाधिकारियों ने आज, शुक्रवार, श्री अकाल तख्त साहिब पर नतमस्तक होकर तरनतारन उप-चुनावों के लिए प्रचार शुरू कर दिया। पार्टी ने हिंदू नेता रहे सुधीर सूरी की हत्या के आरोपी संदीप सिंह उर्फ सन्नी के भाई मनदीप सिंह को मैदान में उतारा है। उनका कहना है कि जहां पंथ साथ खड़ा हो विपक्ष वहां नहीं होता। उम्मीदवार मनदीप ने कहा- हमें राजनीति का शौक नहीं है। हमारा परिवार व्यापारिक है, राजनीतिक नहीं है। लेकिन एक बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि प्रशासन व जेल प्रशासन ने हमारे परिवार के साथ बहुत ही धक्केशाही की है। इसी वजह से संगत ने चुनावी मैदान में उतरने की बात कही। हमारे बच्चे छोटे हैं, हम राजनीति में नहीं आना चाहते। लेकिन, संगत के कहने पर संदीप सन्नी ने कहा कि अगर संगत साथ है तो चुनाव जरूर लड़ेंगे। परिवार के साथ हुई धक्केशाही मनदीप सिंह ने कहा कि परिवार के साथ धक्केशाही हो रही है। जब परिवार ने संदीप सिंह से मुलाकात करने की कोशिश की तो किसी को मिलने नहीं दिया गया। जेल में बार-बार गए, लेकिन मुलाकात नहीं होने दी गई। फिर कोर्ट में गए, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। मनदीप सिंह ने आरोप लगाया कि जेल सुपरिंटेंडेंट के पास इतनी शक्ति है कि उन्होंने कोर्ट के आदेशों को भी नहीं माना। परिवार को धरना लगाना पड़ा और उसके बाद परिवार को मिलने दिया गया। सभी का समर्थन मिल रहा वहीं, अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि संगत का उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। लोग सभी रिवायती पार्टियों को आजमा चुके हैं। कुछ पार्टियों को छोड़ सभी पंथक जत्थेबंदियां साथ खड़ी हैं। वहीं, सिमरनजीत सिंह मान की पार्टी अकाली दल (अमृतसर) ने भी मनदीप सिंह का सपोर्ट करने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *