मुंबई के भिवंडी से खन्ना स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम आ रहे 1 करोड़ 21 लाख रुपए के आईफोन व अन्य सामान ट्रक से गायब हो गए। हाई सिक्योरिटी सिस्टम से सील ट्रक से चोरी होने से कंपनी के अधिकारी भी हैरान हैं। शिकायत पर कंटेनर चालक और हेल्पर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि जिस ट्रक से माल आया था, वह डिजी लॉक और हाई सिक्योरिटी सिस्टम से सील था। इसको पासवर्ड से ही खोला जा सकता है, जो संबंधित अधिकारियों के पास ही होता है। ऐसे में इस चोरी में पुलिस को मिलीभगत का संदेह है, तो कंपनी अपने स्तर पर भी जांच कर रही है। 27 सितंबर को मुंबई से चला था ट्रक चालक कैमियन लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रा. लि. में कार्यरत बमनवास, हरियाणा निवासी प्रीतम शर्मा ने थाने में चोरी की शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को भिवंडी, मुंबई से ट्रक संख्या HR-55-AU-5269 में 11,677 पीस सामान लोड कर मोहनपुर, खन्ना स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी के गोदाम भेजा गया था। ट्रक ड्राइवर नासिर निवासी गांव ककराला, भरतपुर, राजस्थान, हेल्पर चेत के साथ माल लेकर चला था। गोदाम पहुंचा तो 234 सामान गायब मिले जब ट्रक गोदाम पहुंचा तो नासिर उतर गया, जबकि चेत गाड़ी को काउंटर पर खड़ा करके कंपनी से बाहर चला गया। कंपनी के अधिकारी अमरदीप सिंह ने फोन कर बताया कि स्कैन करने पर ट्रक से 221 आईफोन, 5 अन्य मोबाइल, कपड़े, आईलाइनर, हेडफोन, मॉइस्चराइजर क्रीम, परफ्यूम और साबुन सहित 234 सामान गायब मिले। इनकी कीमत 1 करोड़ 21 लाख 68 हजार 373 रुपए आंकी गई है। हाई सिक्योरिटी लॉक से सील था ट्रक बताया गया कि कंटेनर को हाई सिक्योरिटी डिजी-लॉक से सील किया गया था। इस सिस्टम का मकसद माल को पूरी तरह सुरक्षित रखना है। इसे केवल संबंधित अधिकारी ही गोदाम पहुंचने पर खोल सकते हैं। डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।