अमृतसर में चांद निकल गया है। सुहागिन महिलाओं ने चांद को देख कर अपना व्रत पूरा किया। पति के हाथों से पानी पीकर महिलाओं ने अपने-अपने व्रत का समापन किया। इससे पहले आज दिन भर महिलाओं ने करवाचौथ पर्व को धूमधाम से मनाया। महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए पूरा दिन व्रत रखा। महिलाओं ने आज तड़के सुबह सास की ओर से दी गई सरगी खाकर व्रत की शुरुआत की गई। देखिए करवाचौथ से जुड़ी फोटो… श्रृंगार और मेहंदी के स्टॉल की लंबी कतारें पूरे शहर में मेहंदी लगाने के लिए सैकडों स्टॉल सजे रहे, जहां महिलाओं और युवतियों की लंबी कतारें देखने को मिली। पारंपरिक लिबास में सजधज कर निकली महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। दुकानदारों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस बार अच्छी ग्राहकी हो रही है। मेहंदी, चूड़ी, साड़ी, श्रृंगार बॉक्स, पूजा की थाली व छलनी की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है। तस्वीरों में देखिए करवाचौथ