अमनदीप सिंह | अमृतसर दक्षिण हलके के वार्ड-44 में आने वाले धर्मपुरा, ईश्वर नगर, कोट पाला सिंह, गंडा सिंह कॉलोनी, मुरब्बे वाली गली और गुरु अर्जन देव एवेन्यू जैसे इलाके इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। कूड़ा लिफ्टिंग न होने से गंदगी फैली हुई है वहीं कई इलाके की सड़कें टूटी हुई हैं। स्थानीय निवासियों के लिए सबसे गंभीर समस्या टूटी और गड्ढों से भरी सड़कों की है। धर्मपुरा मोड़ से लेकर गुरु अर्जन देव एवेन्यू तक की मुख्य सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके । वहीं तरनतारन रोड से ईश्वर नगर को जोड़ने वाली सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है। कोट पाला सिंह, मुरब्बे वाली गली और जामुन वाली गली में भी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं । सड़कों के अलावा इलाके में बिजली की लटकती तारों, सीवरेज के टूटे ढक्कनों और कूड़े के ढेर जैसी समस्याएं भी हैं। ईश्वर नगर में बिजली की तारें बेतरतीब तरीके से बिखरी पड़ी हैं। कोट पाला सिंह में भी बिजली की तारें काफी नीचे लटक रही हैं। गंडा सिंह कॉलोनी और मुरब्बे वाली गली में कई स्ट्रीट लाइटें रात के समय बंद होती हैं। कई गलियों में कूड़े की नियमित सफाई न होने से बदबू और गंदगी का माहौल बना हुआ है। गुरनाम सिंह निवासी ईश्वर नगर ने बताया कि इलाके में बिजली की तारें हर जगह फैली हुई हैं। पहले सीवरेज की दिक्कत थी, जो अब ठीक हुई है, लेकिन अब तारों से चिंगारियां निकल रही हैं। बिजली विभाग को इसे तुरंत ठीक करना चाहिए। अमरजीत सिंह निवासी धर्मपुरा ने बताया कि धर्मपुरा चौक से लेकर गुरु अर्जन देव एवेन्यू तक की सड़क गड्ढों से भरी पड़ी है। वहीं ईश्वर नगर को जोड़ने वाली सड़क भी बुरी हालत में है। इन सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाना चाहिए। सुखविंदर सिंह निवासी कोट पाला सिंह ने बताया कि गली में सीवरेज के ढक्कन टूटे पड़े हैं और कूड़े की लिफ्टिंग नहीं हो रही। इससे इलाके में गंदगी फैल रही है। वहीं लगातार फैली गंदगी से बदबू से लोगो का जीना मुश्किल हो गया हैं। नगर निगम को तुरंत ध्यान देना चाहिए। भाजपा अकाली दल से चुनाव लड़े हरपाल सिंह चाहल ने कहा कि गंडा सिंह कॉलोनी और मुरब्बे वाली गली में रात के समय कई लाइटें बंद रहती हैं। वहीं आगे-आगे इलाकों को देखा जाता है, लार्ड के पिछले इलाकों में कई परेशानियां बनी हुई है। बारिश होने पर गंदा पानी लोगों के घरों में बैक मारता है। वहीं वार्ड की टूटी सड़कों को बनाया नहीं जा रहा। वार्ड पार्षद जसविंदर सिंह शेरगिल ने कहा कि वार्ड में टूटी सड़कों के बारे में निगम के उच्च अधिकारियों को कहा गया है। इसका समाधान भी जल्द किया जाएगा। कूड़े की समस्या का समाधान वह निजी वाहनों से करवा रहे हैं। तारों के बारे में बिजली विभाग से बात करके हल करवाएंगे। स्ट्रीट लाइटों को तुरंत बदला जा रहा है। सीवरेज के ढक्कन भी बदले जा रहे हैं।