शिमला के रामपुर के शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तकलेच में आयोजित अंडर-14 छात्र वर्ग की जिला स्तरीय माइनर गेम्स प्रतियोगिता का समापन हो गया है। सातवें वित्तायोग अध्यक्ष और स्थानीय विधायक नंद लाल ने बतौर मुख्यातिथि विजेता छात्र खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में 21 खंडों से लगभग 850 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, जूडो और कुश्ती जैसे खेल शामिल थे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक नंद लाल ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय को 30,हजार रुपए की धनराशि भेंट की और विद्यालय के ड्रेनेज सिस्टम के लिए 1.5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नेक राम चौहान ने मुख्य अतिथि का टोपी, मफलर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथियों में जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी और जिला शिमला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिरुद्ध सिंह बिष्ट उपस्थित रहे। इस दौरान स्थानीय स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसका मंच संचालन मशोबरा खंड के खेल प्रभारी नंदलाल शर्मा ने किया। खिलाड़ियों-शिक्षकों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने का प्रयास पीईटी कमलेश ने विद्यालय और स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सहयोग से खिलाड़ियों और शिक्षकों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने का प्रयास किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बबलू, शिमला ग्रिविएन्स कमेटी के सदस्य राजेश लार्जु, विद्युत बोर्ड के एक्सईएन कुकू शर्मा, बीडीओ रामपुर राजेंद नेगी, एडीपीओ राजेश चौहान, जिला खेल प्रभारी जवाहर शर्मा, जानकी दास, एसएचओ तकलेच पुरुषोत्तम और नेहा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।