कुल्लू जिले के राजकीय महाविद्यालय निरमंड के दो एनसीसी कैडेट, अजय (बी.ए. तृतीय वर्ष) और कुश (बी.ए. प्रथम वर्ष), प्री-आरडीसी-II कैंप के लिए चयनित हुए हैं। यह चयन एनएचपीसी बनिखेत में 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित सीएटीसी-209 प्री-आरडीसी-I कैंप में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद हुआ है। इस कैंप का आयोजन 9 एचपी बीएन एनसीसी डलहौजी द्वारा आरडीसी-2026 के लिए होनहार कैडेटों के चयन हेतु किया गया था। अपने अनुशासित व्यवहार, कौशल और समर्पण के आधार पर दोनों कैडेटों को अब सोलन में होने वाले प्री-आरडीसी-II कैंप के लिए चुना गया है। अजय संस्कृति और कुश ड्रिल वर्ग के लिए चुने गए कैडेट अजय का चयन संस्कृति (कल्चर) वर्ग में हुआ है, जबकि कैडेट कुश को ड्रिल (ड्रिल) वर्ग के लिए चुना गया है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. राजन देवी नेगी ने दोनों कैडेटों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह कॉलेज की एनसीसी इकाई की गुणवत्ता और अनुशासन को भी दर्शाती है। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ. संदीप कुमार ठाकुर ने भी छात्रों की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति, सेवा और नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को सशक्त बनाने का कार्य करती है और यह सफलता भविष्य के कैडेटों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।