कॉलोनियों की जॉइंट एक्शन कमेटी को उम्मीद नगर निगम रुके काम कराएगा

भास्कर न्यूज | जालंधर नगर सुधार ट्रस्ट अब सिटी की 5 कॉलोनियों की देखरेख नगर निगम को सौंपने की तैयारी कर चुका है। इसके बाद कॉलोनियों में रहने वालों ने राहत की सांस ली है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की रिहायशी कॉलोनीयों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मीटिंग हुई है। इनमें सूर्या एनक्लेव, महाराणा रणजीत सिंह एवेन्यू और गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू की सोसायटियां शामिल हैं। रेजिडेंट्स की मीटिंग सूर्या एनक्लेव में हुई है। सोसायटियों के डेलीगेशन ने आस जताई है कि सड़कों-सफाई-स्ट्रीट लाइटों आदि के रुके काम निगम की मॉनीटरिंग में शुरू होंगे। कमेटी ने ट्रस्ट चेयरमैन रमणीक सिंह रंधावा, सेंट्रल हल्का इंचार्ज नितिन कोहली, मेयर वनीत धीर की कोशिशों को सराहा है। रिटायर्ड प्रिंसिपल एमएल ऐरी ने कहा कई रुके काम चालू होने की आस है। सूर्या एनक्लेव वेलफेयर सोसायटी के प्रधान राजीव धमीजा ने कहा कि निगम और लोकल बॉडी मंत्रालय में इसकी अप्रूवल होने के बाद इन निवासियों को साफ सफाई, नक्शा और अन्य विकास कार्यों के लिए ट्रस्ट अधिकारियों के पास नहीं जाना पड़ेगा। महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू वेलफेयर सोसायटी के प्रधान जोगिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद हैं कि इलाके के पार्कों के रुके हुए विकास कार्य अब पूर्ण हो जाएंगे। सूर्या एनक्लेव डिवेलपमेंट सोसाइटी के प्रधान सुखविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें सीवरेज और स्ट्रीट लाइट्स व्यवस्था में सुधार की पूरी उम्मीद हैं। कमेटी ने आप के सेंट्रल हलका प्रभारी नितिन कोहली सहित ट्रस्ट के चेयरमैन रमणीक रंधावा और मेयर विनीत धीर का भी आभार किया। इस मौके पर गुलशन अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, तरलोचन सिंह, पंकज शर्मा, राजन मोहिंदरू, डॉक्टर रमेंद्र सिंह, रोशन लाल शर्मा, सुदेश चिब, मदन लाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *