जालंधर| सिटी के प्रमुख उद्यमी नरेश कुमार जैन सुपुत्र स्व. कस्तूरी लाल जैन “एडवोकेट” शनिवार को प्रभु चरणों में लीन हो गए। उनके निमित्त रस्म पगड़ी आज 12 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे श्री बाबा गज्जा जैन सोसायटी, जालंधर कुंज, कपूरथला रोड में होगी। नरेश कुमार जैन कई वर्षों से समाज सेवा के कार्यों से जुड़े थे। शोकाग्रस्त परिवार में धर्मपत्नी प्रोमिल जैन, बहन और बहनोई मृदुला एंव सीए अशोक जैन, पुत्र और पुत्र वधू करूण एवं रुफी जैन, पुत्री-दामाद कनुभा एवं पुनीत जैन, पुत्री-दामाद कनिका एवं शुभम जैन,भांजी-भांज जावई पारूल एंव मोहित, पौत्र पारूल एवं मोहित, पौत्र आरव एवं मितांश जैन, दोहते ईशान, देवांश एवं लावीत जैन हैं।