महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर रस्साकशी जारी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज यानी रविवार को दिल्ली रवाना होंगे। यहां उनकी मुलाकात राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से होगी। शनिवार को मुकेश सहनी के एक पोस्ट ने महागठबंधन में खलबली मचा दी है। सहनी ने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘बिहार में ऐसी सरकार बनाएंगे जो सभी वर्गों का सम्मान करे।’ इस पोस्टर में सहनी अकेले हैं उनके साथ महागठबंधन का कोई नेता दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि इस पोस्ट के 4 घंटे बाद सहनी का एक बयान सामने आया है। इसमें वो कहते दिख रहे हैं कि महागठबंधन की सरकार बनाएंगे। दिल्ली में राहुल गांधी तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी और दीपांकर को मनाने का फॉर्मूला निकालेंगे। इसके साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम खाका तैयार करेंगे। संभावना है कि तेजस्वी-राहुल-खड़गे की बैठक के बाद सीट बंटवारे पर सहमति बन सकती है। इस बैठक के बाद महागठबंधन के सभी घटक दलों के बीच सीटों की औपचारिक घोषणा जल्द की जाएगी। इस मुलाकात को महागठबंधन की रणनीति और तालमेल के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। पप्पू यादव ने तेजस्वी पर साधा निशाना वहीं, शनिवार को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में हो रही देरी पर कहा- ‘पहले राजद ‘मास’ पार्टी थी, लेकिन अब टेक्निकल राजद है। टेक्निकल चीजों में फंस जाएंगे तो सीट शेयरिंग में देरी होगी। पहले हमने कहा कि आप अपने सभी गठबंधन दलों को सम्मान दीजिए। कांग्रेस के हक या कांग्रेस के सम्मान को राहुल गांधी के रहते कोई छीन नहीं सकता हैं।’ इस बयान के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा-जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। दिल्ली में आज कांग्रेस की बैठक वहीं, दूसरी तरफ आज कांग्रेस की दिल्ली में बड़ी बैठक होगी। जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स के नामों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि अब ज्यादा समय बचा नहीं है। इसलिए जल्द से जल्द सीटों का मामला सुलझाकर नॉमिनेशन शुरू करना है। सूत्रों के मुताबिक 13 अक्टूबर को महागठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा। क्या आप हैं बिहार की राजनीति के एक्सपर्ट? खेलिए और जीतिए 2 करोड़ तक के इनाम बिहार की राजनीति से जुड़े 5 आसान सवालों के जवाब दीजिए और जीतिए 2 करोड़ तक के इनाम। रोज 50 लोग जीत सकते हैं आकर्षक डेली प्राइज। लगातार खेलिए और पाएं लकी ड्रॉ में बंपर प्राइज सुजुकी ग्रैंड विटारा जीतने के मौके। चुनावी क्विज अभी खेलने के लिए यहां क्लिक करें – https://dainik.bhaskar.com/GXiUvc8h3Wb