हरियाणा IPS सुसाइड, मंत्री बेदी-पंवार IAS पत्नी से मिले:3 घंटे की मीटिंग बेनतीजा, रोहतक SP हटाया, मित्तल कार्यवाहक DGP संभव; कल महापंचायत

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार का शनिवार (11 अक्टूबर) को भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। दोपहर को डॉक्टर्स, फोरेंसिक एक्सपर्ट्स और वीडियोग्राफी टीम चंडीगढ़ PGI की मॉर्च्युरी में पहुंची, लेकिन परिवार का कोई सदस्य नहीं आया। इसके बाद चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने कहा कि परिवार की सहमति के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। IPS के परिवार और अनुसूचित समाज ने एक 31 मेंबरी कमेटी भी बनाई है, जो अब केस में परिवार का प्रतिनिधित्व करेगी। कमेटी ने हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर और SP नरेंद्र बिजारणिया को अरेस्ट की मांग की। कहा कि जब तक ये अरेस्ट नहीं होते, पोस्टमॉर्टम नहीं कराएगा। इसे लेकर रविवार को दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित गुरु रविदास गुरुद्वारे में महापंचायत भी बुलाई गई है। इधर, सरकार ने कैबिनेट मीटिंग पोस्टपोन कर सीएम नायब सैनी ने मंत्रियों के साथ केस को लेकर एक बैठक की। इसमें डीजीपी को छुट्टी पर भेजने का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव को लेकर मंत्री कृष्ण बेदी और कृष्णलाल पंवार IPS की पत्नी अमनीत पी. कुमार से भी मिले। हालांकि, करीब 3 घंटे की मीटिंग बेनतीजा रही। चर्चा यह भी है कि कपूर के छुट्टी पर जाने के बाद आलोक मित्तल को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है। वह शनिवार शाम को हरियाणा सचिवालय पहुंचे थे। पंचकूला में कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार इस मामले की पूरी जांच कराएगी। दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा। अगर किसी व्यक्ति को कोई तंग करेगा तो सरकार उसे नहीं छोड़ेगी। अब जानिए आज क्या-क्या हुआ…. IPS के सुसाइड से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *