मोतिहारी में नाव पलटी, एक की मौत:सिकरहना नदी में तेज हवा की चपेट में आने से दुर्घटना, 15 लोग थे सवार

मोतिहारी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लखौरा थाना क्षेत्र के लखौरा पुरबारी टोला में सिकरहना नदी में एक नाव पलट गई। इस हादसे में 15 लोग नदी में डूब गए, जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। रविवार सुबह ग्रामीण पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे थे, तभी नदी पार करते समय नाव तेज हवा की चपेट में आ गई। हवा के दबाव से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह देखते ही देखते नदी के बीचोंबीच पलट गई। मृतक की पहचान कैलाश सहनी (45) के रूप में हुई है। लापता में बाबूलाल साहनी (45) और मुकेश साहनी (26) शामिल हैं। ग्रामीणों ने नदी में कूदकर रेस्क्यू किया घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत नदी में कूदकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से करीब 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिन्हें तुरंत स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुगली साहनी, दिलीप साहनी, जंगली सहनी, सत्यनारायण सहनी, गोपालजी प्रसाद, डिस्को साहनी, राजू साहनी, राधेश्याम साहनी और शिवपूजन साहनी को निकाला गया है। सिकरहना नदी में बाढ़ के कारण धारा बेहद तेज वहीं, 2 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम सिकरहना नदी के किनारे सर्च अभियान चला रही है। इलाके के लोगों के अनुसार, सिकरहना नदी में हाल ही में आई बाढ़ के कारण धारा बेहद तेज है, जिससे नावों का संचालन खतरनाक हो गया है। बाढ़ का पानी पूरे इलाके में फैला हुआ है और आसपास के कई गांव जलमग्न हैं। लोगों से सावधानी बरतने की अपील स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना जरूरत नदी पार न करें और नाव से यात्रा करते समय सावधानी बरतें। फिलहाल, लखौरा थाना पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और घटना की जांच में जुटी हुई है। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *